विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

करोड़ों की ठगी करने वाले नोएडा अथॉरिटी के करोड़पति चौकीदार पर बर्खास्‍तगी की तलवार, यूं दिया लोगों को झांसा

नितिन राठी को नोएडा प्राधिकरण में चौकीदार की नौकरी उसके पिता उदयवीर राठी के मौत के बाद 2010 में अनुकंपा के आधार पर मिली थी और उसे नोएडा स्टेडियम में खेल प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई थी.

करोड़ों की ठगी करने वाले नोएडा अथॉरिटी के करोड़पति चौकीदार पर बर्खास्‍तगी की तलवार, यूं दिया लोगों को झांसा
प्राधिकरण की जांच में दोषी पाए जाने के बाद नितिन राठी को नोटिस जारी किया गया है
नई दिल्‍ली:

नोएडा प्राधिकरण में चौकीदार के पद पर रहते हुए करोड़ों का घोटाला करने वाले नितिन राठी पर अब बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है. प्राधिकरण की जांच में उसे दोषी पाए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है. नोटिस का 15 दिनों के अंदर जवाब देना है. जवाब संतोषजनक न होने पर उसे पद से बर्खास्त करने की सिफारिश शासन से की जाएगी. जानकारी के अनुसार, नितिन ने प्लॉट और फ्लैट आवंटन के फर्जी अलॉटमेंट लेटर देकर 47 लोगों से अवैध रूप से करोड़ों की कमाई की थी. शिकायत मिलने पर इसकी जांच की गई और सारे आरोप  सही पाये गया.उसके बाद यह नोटिस जारी किया गया है. 

रोजगार को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच जलेबी, पूरी और पकोड़े तलते नजर आए UP के मंत्री

नितिन राठी को नोएडा प्राधिकरण में चौकीदार की नौकरी उसके पिता उदयवीर राठी के मौत के बाद 2010 में अनुकंपा के आधार पर मिली थी और उसे नोएडा स्टेडियम में खेल प्रकोष्ठ में तैनाती दी गई थी नोएडा प्राधिकरण ने 2015 से पहले कैंसिल प्लाट व लेफ्ट आउट फ्लैट की आवासीय स्कीमें निकालीं. जब लोग इसके लिये आवेदन पत्र भर रहे थे. इसी का फायदा उठाकर नितिन ने लोगों से संपर्क कर कहा उसकी ऊपर तक पहचान है,  यदि रुपये खर्च करो तो वह आवंटन करा सकता है. ड्रॉ होने पर लोगों को झांसा देते हुए नितिन कहता कि कुछ प्लाट और फ्लैट बचाकर रख लिए गए हैं. साथ ही कुछ ऐसे भी प्लाट या फ्लैट होते हैं, जिनका किसी न किसी कारण से आवंटन निरस्त हो जाता है. 

NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रह्मण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

नितिन राठी उन्हीं प्लाट या फ्लैट के फर्जी कागजात थमाकर लोगों से रुपये ले लेता था और प्राधिकरण में भी किस्त के रूप में कुछ रकम जमा करा देता था. चूंकि लोगों को आवंटन पत्र मिल जाता था. प्राधिकरण में पैसा भी जमा हो रहा था, इसलिए उन्हें खुद के ठगे जाने का शक भी नहीं हुआ. ऐसे में जब रजिस्ट्री कराने का समय आया तो पूरे मामले की पोल खुली और हंगामा शुरू हुआ. इस पर प्राधिकरण अधिकारियों के पास शिकायत पहुंची. इसी दौरान राठी के खिलाफ तमाम लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें किस तरह से उसने लोगों से ठगी की, उसके साक्ष्य तक प्रस्तुत किए गए थे. प्राधिकरण की जांच में उसे दोषी पाए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है. सूत्रों के अनुसार इस घोटाले में बड़े अधिकारी भी शामिल थे जो नितिन की आड़ में यह खेल खेल रहे थे और जब खुलासा हुआ तो नितिन को बलि का बकरा बना दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com