विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

रोजगार को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच जलेबी, पूरी और पकोड़े तलते नजर आए UP के मंत्री

प्रचार वीडियो में, भाजपा विधायक स्थानीय बाजारों में पकौड़े, पूरी, जलेबी और चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके समर्थक उनकी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नारे लगा रहे हैं.

रोजगार को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच जलेबी, पूरी और पकोड़े तलते नजर आए UP के मंत्री
सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी प्रयागराज में पूरी और पकौड़े तलते हुए देखा गया था.
प्रयागराज:

इलाहाबाद दक्षिण के भाजपा उम्मीदवार को पूरा भरोसा है कि इस चुनावी मौसम में बेरोजगारी पर विपक्ष की आलोचना का मुकाबला करने में मोदी सरकार पूरी तरह से सक्षम है. भाजपा विधायक नंद गोपाल गुप्ता इसी सीट से फिर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रयागराज के अपने दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री को स्थानीय बाजारों में चाय बनाते और पकौड़े तलते हुए देखा गया. गुप्ता ने प्रयागराज में रात की एक भीड़ भरी रैली में एनडीटीवी से कहा, "समाजवादी पार्टी के लोग बेरोजगार हैं.'

उन्होंने कहा कि "जब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे उनके (समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव) समय के दौरान बनाया जा रहा था, तो इसकी लागत ₹ 15,000 करोड़ थी. लेकिन हमने ₹ 4,500 करोड़ कम बजट के साथ एक चौड़ा, बेहतर, लंबा एक्सप्रेसवे बनाया. इसके बारे में सोचें, यह ₹4,500 करोड़ कहां चले गए?' इसके दौरान उनके समर्थक ढोल पीटकर जय-जयकार कर रहे थे.

प्रचार वीडियो में, भाजपा विधायक स्थानीय बाजारों में पकौड़े, पूरी, जलेबी और चाय बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके समर्थक उनकी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए नारे लगा रहे हैं.

गुप्ता ने कहा कि यूपी में बीजेपी सरकार ने हजारों लोगों को नौकरी दी है और किसी को भी "नौकरियों के लिए भुगतान नहीं करना पड़ा".

उन्होंने एनडीटीवी से कहा, 'लोग मुझे अपनी दुकानों पर बुलाते हैं, मुझसे कहते हैं 'नंदी भाई, कृपया हमारी दुकान पर आओ, हमारे लिए कुछ बनाओ'. यह लोगों के लिए प्यार दिखा रहा है'

एक अन्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को भी प्रयागराज में पूरी और पकौड़े तलते हुए देखा गया था. 

सिंह ने एनडीटीवी से कहा, 'मैं एमएसएमई मंत्री हूं. मैंने यह दिखाने के लिए डेटा दिया है कि हमने कितनी नौकरियां पैदा की हैं. विपक्ष ने एक बार भी डेटा को गलत नहीं कहा है. हमने पिछले पांच वर्षों में एमएसएमई को ₹ 3 लाख करोड़ ऋण दिए हैं और 2.60 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है. डेटा में सब कुछ है कि किसे कितना पैसा मिला और किसे कहां नौकरी मिली.'

साल 2019 में एक टीवी इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि पकौड़ा बेचने वाले व्यक्ति को बेरोजगार नहीं माना जा सकता. विपक्षी पार्टियां, विशेषकर कांग्रेस अक्सर इसको लेकर नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधती रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com