विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2019

CNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिये अब दिल्ली में 1 किलोग्राम के लिए कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में रविवार को वृद्धि की गई. अप्रैल से सीएनजी के दाम तीसरी बार बढ़ाए गए हैं.

CNG की कीमतों में हुई बढ़ोतरी, जानिये अब दिल्ली में 1 किलोग्राम के लिए कितने रुपये करने पड़ेंगे खर्च
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी के दामों में रविवार को वृद्धि की गई. अप्रैल से सीएनजी के दाम तीसरी बार बढ़ाए गए हैं. रुपये की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से सीएनजी महंगी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लि. (आईजीएल) ने बयान में कहा कि दिल्ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में सीएनजी के दाम 50 पैसे प्रति किलोग्राम बढ़ाए गए हैं. वहीं, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमतों में 55 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है. दिल्ली में सीएनजी अब 47.10 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अब यह 53.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों में CNG के दामों में हुई बढ़ोतरी, जेब करनी पड़ेगी ढीली

गुरुग्राम और रेवाड़ी में सीएनजी का दाम 58.95 रुपये प्रति किलोग्राम और करनाल में 55.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इस साल अप्रैल से सीएनजी के दामों में यह तीसरी वृद्धि है. अप्रैल, 2018 से इसमें आठवीं बार बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर अप्रैल, 2018 से सीएनजी के दामों में 7.39 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इंद्रप्रस्थ गैस लि. ने पाइप के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी नहीं की है.

यह भी पढ़ें: मोदी की ऐतिहासिक जीत को देख खुश हो गया पेट्रोल पंप का मालिक, फ्री में दे रहा है CNG

आईजीएल ने कहा कि रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में चुनिंदा सीएनजी आउटलेट्स पर डेढ़ रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रखेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com