विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2020

गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी पर बोले अरविंद केजरीवाल- हरगिज बर्दाश्त नहीं, दोषियों को हो सख्त सजा

दिल्ली स्थित गार्गी कॉलेज (Gargi College Case) की छात्राओं ने सांस्कृतिक उत्सव के दौरान पुरुषों के एक समूह के कॉलेज में दाखिल होने और कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया.

गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी पर बोले अरविंद केजरीवाल- हरगिज बर्दाश्त नहीं, दोषियों को हो सख्त सजा
अरविंद केजरीवाल ने गार्गी कॉलेज मामले को दुखद और निराशाजनक बताया. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली स्थित गार्गी कॉलेज (Gargi College Case) की छात्राओं ने सांस्कृतिक उत्सव के दौरान पुरुषों के एक समूह के कॉलेज में दाखिल होने और कथित छेड़छाड़ की घटना को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया. वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसने मामले जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज भी देखी जा रही है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है. सोमवार को गार्गी कॉलेज के गेट के बाहर 100 से अधिक छात्राओं ने इस संबंध में प्रदर्शन किया. छात्राओं और शिक्षकों ने इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर भी जानकारी साझा की थी. अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने इस मामले में एक ट्वीट किया और कहा कि इस घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'गार्गी कॉलेज में हमारी बेटियों के साथ बदसलूकी बेहद दुखद और निराशाजनक है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दोषियों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और ये सुनिश्चित हो कि हमारे कॉलेजों में पढ़ने वाले बच्चे सुरक्षित हों.' मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को संसद में कहा कि सरकार दिल्ली के गार्गी कॉलेज की घटना से अवगत है. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है. कॉलेज में छात्राओं के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले में बाहरी तत्व शामिल रहे और संस्थान प्रशासन से कार्रवाई करने को कहा गया है.

गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ हुई छेड़छाड़, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस बोलीं- दिल्ली में हो क्या रहा है...

बताते चलें कि सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट के अनुसार, 6 फरवरी को कॉलेज उत्सव 'रेवरी' के दौरान शाम करीब साढ़े छह बजे नशे में धुत पुरुषों के समूह ने कॉलेज के प्रवेश द्वार पर धावा बोल दिया और अंदर घुस गए. छात्राओं ने आरोप लगाया कि 'रैपिड एक्शन फोर्स' और दिल्ली पुलिस के जवान वहीं गेट के पास तैनात थे, जहां से ये पुरुष कथित तौर पर अंदर आए. नाम उजागर न करने की शर्त पर एक छात्रा ने कहा, 'वहां सुरक्षा में भारी चूक थी. छात्राओं को गलत तरीके से छुआ गया, छेड़छाड़ की और उन पुरुषों द्वारा हाथापाई भी की गई, जिनकी उम्र 35 साल के आसपास लग रही थी. कॉलेज ने सुरक्षा का दावा किया है लेकिन मुझे नहीं लगता कि देश में किसी भी कॉलेज परिसर में ऐसी कोई घटना हो सकती है.'

दिल्ली : गार्गी कॉलेज में कथित यौन उत्पीड़न मामले का NCW ने लिया संज्ञान, कॉलेज पहुंची टीम

दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का मुआयना किया. पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. ठाकुर ने कहा, 'हमें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन हमने घटना का स्वत: संज्ञान लिया है.' उन्होंने बताया कि सबूत इकट्ठे करने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और तथ्यों का पता लगाने के लिए छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. ठाकुर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) गीतांजलि खंडेलवाल मामले की जांच कर रही हैं.

VIDEO: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर शिकायत कर रही हैं गार्गी कॉलेज की छात्राएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में Coronavirus वैक्सीनेशन ने बनाया रिकॉर्ड, 1 दिन में सबसे ज्यादा लोगों का टीकाकरण
गार्गी कॉलेज में छात्राओं से बदसलूकी पर बोले अरविंद केजरीवाल- हरगिज बर्दाश्त नहीं, दोषियों को हो सख्त सजा
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Next Article
दिल्ली में प्रदूषण 'खतरनाक' स्तर पर, कई जगहों पर PM 2.5 का लेवल 500 के करीब पहुंचा, पूरे शहर पर चढ़ी धुंध की चादर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com