विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2018

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली को पिछले साल अगस्त में सऊदी अरब से लाया गया था.

अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकी जीशान अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया. उसे पिछले साल अगस्त में सऊदी अरब से लाया गया था. यह भारत के युवाओं की भर्ती कर आतंकी संगठन का आधार स्थापित करने के लिए भड़काऊ भाषण देने से जुड़ा मामला है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली : अदालत ने अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी जीशान अली को जेल भेजा

VIDEO : ओसामा की मदद करना चाहते थे उसके बेटे


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सिद्धार्थ शर्मा ने मामले को 2 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया है. वे उस दिन पुलिस की ओर से दाखिल किए गए दस्तावेज पर संज्ञान लेने पर कोई फैसला लेंगे. इस मामले में पहले गिरफ्तार किए गए सैयद अनजार शाह, मोहम्मद आसिफ, जफर मसूद, मोहम्मद अब्दुल रहमान और अब्दुल सामी ने अली के अलावा 11 लोगों के नाम का खुलासा किया था. दिल्ली पुलिस को एक साल से अली की तलाश थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com