कांग्रेस के पूर्व विधायक शोएब इकबाल अपने पार्षद बेटे मोहम्मद इकबाल के साथ आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गए हैं, जिस पर बीजेपी ने उन पर निशाना साधा है. बीजेपी ने जामा मस्जिद चौक पर सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो जारी कर मोहम्मद इकबाल पर शरीयत की भाषा बोलने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मोहम्मद इकबाल जो शोएब इकबाल का बेटा है और कॉउंसलर भी है, उसने सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने भाषण में कहा कि '..हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे'." संबित पात्रा ने सवाल किया कि आखिर यह किस तरह की भाषा है, क्या अब यह देश शरीयत के अनुसार चलेगा? पात्रा ने कहा कि "कांग्रेस नेता शोएब इकबाल और उनके पार्षद बेटे मोहम्मद इकबाल ने कल केजरीवाल से मुलाकात की और ऑप ज्वाइन की है. यह वही शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने का स्थान सिर्फ जेल है. जो शोएब इकबाल अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहते थे, जिस पर हत्या, डकैती जैसे गंभीर आरोप हैं, उनके बेटे को अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी में क्यों लेते हैं? ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी?"
Kejriwal, fearful of losing Delhi election, is now desperate to get the Muslim vote. He just wouldn't stop at supporting and shielding those responsible for rioting, torching a bus full of passengers in New Friends Colony, but has now inducted in his ranks, those who want Sharia! pic.twitter.com/zFahZzBcxW
— Amit Malviya (@amitmalviya) January 10, 2020
उल्लेखनीय है कि मटिया महल से पांच बार विधायक रहे कांग्रेस नेता शोएब इकबाल गुरुवार को बेटे मोहम्मद इकबाल के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पूरे देश में सीएए को लेकर हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है, तो यह कहा जा सकता है कि यह तुष्टिकरण का 20-20 मैंच चल रहा है. आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ये सब मिलकर मुसलमानों को भड़काकर हिंसा और आगजनी का माहौल बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमानों के बीच बंटवारा हो, आप चाहे गर्दन काटने की बात करें, लेकिन ये सब जायज है. केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे, ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके."
बीजेपी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश विधानसभा में उनके नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी कहते हैं कि हम जब सत्ता में आएंगे तो जो लोग सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भत्ता देंगे. आप आग लगाओ, गोली चलाओ और पेंशन पाओ, इससे ज्यादा भद्दा कुछ हो सकता है क्या?"
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं