विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2025

‘मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी’: दिल्ली में 'आयुष्मान भारत' योजना लागू होने पर जेपी नड्डा

दिल्ली सरकार ने राजधानी में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार के इस कदम का बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वागत किया है और कहा ‘मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी’

दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई है.

दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने दिल्ली सरकार द्वारा मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू करने संबंधी फैसले का स्वागत किया और आम आदमी पार्टी (आप) की पूर्ववर्ती सरकार पर 'द्वेषवश' इस 'जनहितैषी' योजना से दिल्लीवासियों को वंचित रखने का आरोप लगाया. दिल्ली में रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली सरकार ने बृहस्पतिवार को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में आयुष्मान भारत योजना लागू को करने की मंजूरी दी. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इस योजना को दिल्ली में लागू करने का वादा किया था.

  • दिल्ली की नई मुख्यमंत्री के रूप में रेखा गुप्ता के साथ छह विधायकों ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ ली.
  • रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार विधायक चुनी गई हैं.
  • रेखा गुप्ता ने 'आप' की बंदना कुमारी को 29,595 मतों के अंतर से हराया है.
  • दिल्ली सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई है.

नड्डा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'आयुष्मान भारत योजना को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लागू करने के निर्णय के लिए दिल्ली सरकार का अभिनंदन करता हूं, ‘मोदी की गारंटी यानि, हर गारंटी पूरी होने की गारंटी'.

उन्होंने कहा, 'आप-दा सरकार ने 10 वर्षों तक अपनी संकीर्ण और स्वार्थपूर्ण राजनीति के कारण द्वेषवश इस जनहितैषी योजना से दिल्लीवासियों को वंचित रखा था, इस कारण दिल्ली के लाखों नागरिक विषम परिस्थितियों में उत्तम इलाज से वंचित थे.' भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ने 'विकसित दिल्ली' के 'संकल्प पत्र' में इस योजना को लागू करने का संकल्प लिया था.

उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल की पहली बैठक में लिया गया यह निर्णय प्रमाण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली की भाजपा सरकार जन-भावनाओं के अनुरूप विकास कार्य के अपने ध्येय को साकार करने हेतु कटिबद्ध है.'

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगाराम अस्पताल में कराया गया भर्ती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com