विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2017

अमूल्य पटनायक दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल

अमूल्य पटनायक दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर नियुक्त, तीन साल का होगा कार्यकाल
अमूल्य पटनायक 1985 बैच के AGMUT कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं
  • दो अफसरों की वरिष्ठता को दरकिनार किया गया
  • पटनायक अभी तक स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) थे
  • वह आलोक वर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें सीबीआई प्रमुख बनाया गया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अमूल्य पटनायक दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे. उनकी नियुक्ति को लेकर गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. वह आलोक वर्मा का स्थान लेंगे, जिन्हें केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का प्रमुख बनाया गया है. पटनायक 1985 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश कैडर (AGMUT) के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी हैं.

पटनायक अभी तक स्पेशल कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन) थे. पुलिस कमिश्नर की रेस में तीन अफसरों का नाम चल रहा था, जिसमें 1984 बैच के आईपीएस अफसर दीपक मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार भी थे, लेकिन इन दोनों अफसरों की वरिष्ठता को दरकिनार कर अमूल्य पटनायक को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. पटनायक का कार्यकाल अगले 3 साल तक यानी 2020 तक का होगा.

इससे पहले पटनायक पुदुचेरी में एसएसपी, दिल्ली में डीसीपी साउथ, डीसीपी ईस्ट, ज्वाइंट सीपी सदर्न रेंज, ज्वाइंट सीपी क्राइम, ज्वाइंट सीपी ऑपरेशंस, स्पेशल सीपी विजिलेंस, आईजी एसपीजी, डीजीपी मिजोरम रह चुके हैं. पटनायक को 2002 और 2009 में सराहनीय और विशिष्ट सेवा के लिए अवॉर्ड भी मिल चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमूल्य पटनायक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, दिल्ली पुलिस आयुक्त, Amulya Patnaik, Delhi Police Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com