आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान. (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        आम आदमी पार्टी के विधायक एवं दिल्ली वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन अमानतुल्ला खान ने बोर्ड के सदस्य पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि उनके इस कदम के बाद उपराज्यपाल को पैनल का पुन: निर्धारण करना होगा. गौरतलब है कि वक्फ बोर्ड के पुन: निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है और खान को पिछले साल नवंबर में इसका सदस्य निर्वाचित किया गया था.
यह भी पढ़ें : एलजी नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भंग किया, अमानतुल्ला खान अदालत जाएंगे
खान पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भंग कर दिया था. अक्टूबर 2016 में इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए थे. खान ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मेरे कारण, उपराज्यपाल दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं अभी इसके बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा देता हूं. उम्मीद है कि उपराज्यपाल बोर्ड का गठन करेंगे, जो समुदाय के हित में होगा.'
VIDEO : आम आदमी पार्टी ने ओखला से विधायक अमानतुल्ला ख़ान को बहाल किया
उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा स्पीकर के माध्यम से अपना इस्तीफा उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दिया है.खान ने आरोप लगाया, 'भाजपा और कांग्रेस मुझे बोर्ड का चेयरमैन नहीं बनाना चाहते हैं, जिसके कारण करीब डेढ़ साल से बोर्ड के प्रमुख का पद खाली पड़ा है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                यह भी पढ़ें : एलजी नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भंग किया, अमानतुल्ला खान अदालत जाएंगे
खान पर भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच तत्कालीन उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड भंग कर दिया था. अक्टूबर 2016 में इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) से कराने के आदेश दिए थे. खान ने यहां पत्रकारों से कहा, 'मेरे कारण, उपराज्यपाल दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन नहीं कर रहे हैं. इसलिए मैं अभी इसके बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा देता हूं. उम्मीद है कि उपराज्यपाल बोर्ड का गठन करेंगे, जो समुदाय के हित में होगा.'
VIDEO : आम आदमी पार्टी ने ओखला से विधायक अमानतुल्ला ख़ान को बहाल किया
उन्होंने कहा कि उन्होंने दिल्ली विधानसभा स्पीकर के माध्यम से अपना इस्तीफा उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेज दिया है.खान ने आरोप लगाया, 'भाजपा और कांग्रेस मुझे बोर्ड का चेयरमैन नहीं बनाना चाहते हैं, जिसके कारण करीब डेढ़ साल से बोर्ड के प्रमुख का पद खाली पड़ा है.'
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं