दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अपने प्रचार अभियान को मजबूत करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं को यहां बुलाया है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी ने भी आप की तरह कई कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया है. जब अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए 2,100 रुपये मासिक भत्ते की घोषणा की तो भाजपा ने 2,500 रुपये की घोषणा की जिससे मतदाताओं का विश्वास जीतने की होड़ तेज हो गई.
मंगलवार को त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र में रोडशो में मान ने कहा, ‘‘पांच तारीख को झाड़ू का बटन दबाने से आपकी जिम्मेदारी खत्म हो जाएगी और हमारी शुरू हो जाएगी. दिल्ली-पंजाब में लोगों से किए गए वादों को पूरा करके हम जनता के दरबार में घूमते हैं. हमारी जन सुविधाओं को रेवड़ी कहने वाले अब लोगों को गुमराह कर रहे हैं.''
पंजाब के नेता जमीनी स्तर पर भी अभियान चला रहे हैं, जिसमें घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने और पंजाब में लागू की गई आप की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. यह चुनाव सिर्फ सत्ता की लड़ाई नहीं है, बल्कि आप के शासन मॉडल पर जनमत संग्रह भी है, जिसे दिल्ली और पंजाब में लागू किया गया है.
वर्मा ने झुग्गियों में कथित तौर पर ‘‘चीनी सीसीटीवी कैमरे'' लगाए जाने पर भी चिंता जताई और दावा किया कि उन्हें जल्दबाजी में लगाया गया जिससे सुरक्षा को खतरा है.इन आरोपों के बीच आप अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई है.आठ फरवरी को आने वाले नतीजे न केवल आप के शासन मॉडल के भविष्य को निर्धारित करेंगे, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में अपना प्रभुत्व बनाए रखने की उसकी क्षमता को भी निर्धारित करेंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं