राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में COVID-19 रोगियों के इलाज के लिए प्लाज्मा का प्रबंध करने के बहाने लोगों के साथ धोखाखड़ी करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुनीत सिंह जग्गी की शिकायत पर नांगलोई निवासी सनी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि जग्गी ने प्लाज्मा के लिए एक व्यक्ति से संपर्क किया और उसने प्लाज्मा का प्रबंध करने के लिए 50 हजार रुपये उसके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उसके खाते में 10 हजार रुपये डाल दिए, हालांकि पैसे मिलते ही उस व्यक्ति ने अपना फोन बंद कर दिया.
उत्तराखंड में नकली रेमडेसिविर बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 25 हजार में बेचते थे इंजेक्शन
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण पश्चिम) इंगित सिंह ने कहा, 'पुलिस ने बैंक खाते की जानकारी हासिल कर आरोपी की पहचान की और पहाड़गंज के पास उसे पकड़ लिया.' उन्होंने कहा कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सनी के रूप में हुई है. उसने छह लोगों से एक लाख रुपये की धोखाधड़ी की है.
VIDEO: दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन न मिलने से डॉक्टर समेत आठ मरीजों की मौत
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं