देश कोरोना वायरस (Coronavirus in India) की दूसरी लहर से जूझ रहा है. लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता ही जा रहा है. इस मुश्किल वक्त में जब लोग वायरस से बचने के लिए अपने घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने काम से लोगों के लिए इस बुरे दौर में इंसानियत की मिसाल दे रहे हैं. इसी बीच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक ASI अपने काम की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं.
दिल्ली पुलिस के एएसआई का ये वीडियो आईपीएस अंकिता शर्मा (IPS Officer Ankita Sharma) ने शेयर किया है. साथ ही दिल्ली पुलिस की तारीफ भी की है. इन दिनों जहां हर कोई संक्रमण से बचने के तरीके खोज रहा है और घर से बाहर जाने में कतरा रहा है ऐसे हालात में दिल्ली पुलिस के एएसआई 57 वर्षीय राकेश कुमार (Rakesh Kumar) अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं और समाज के लिए मिसाल पेश कर रहे हैं. राकेश कुमार निजामुद्दीन थाने पर तैनात है और वो 11 अप्रैल से लोधी रोड (Lodhi Road) के श्मशान घाट पर ड्यूटी कर रहे हैं.
देखें Video:
Salute... #khakhi being the #PPE kit ????????♀️ https://t.co/UD86zyy6UP
1100 कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार करवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमित शवों को कांधा दिया है और उनकी चिता तक लगाई है.
बता दें कि राकेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और एक बेटी है. उनका परिवार बागपत में रहता है. बता दें कि एएसआई राकेश कुमार की बेटी की शादी तय हो गई है. शादी की तारीख 7 मई है लेकिन, उन्होंने बेटी की शादी को भी टाल दिया है. क्योंकि बहुत से लोगों को उनकी जरूरत है.
— Ankita Sharma IPS (@ankidurg) May 6, 2021
राकेश अपनी जान की परवाह किए बिना 13 अप्रैल से कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के परिवार की मदद कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हैं और श्मशान घाट पर कोरोना संक्रमित लोगों या फिर शवों के अंतिम संस्कार के समय वह पूरी तरह से सावधानी भी बरतते हैं. राकेश कुमार 13 अप्रैल से अब तक करीब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं