विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

गौतमबुद्ध नगर में Covid 19 के नए 63 मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हुई

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 का संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 63 लोगो को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है.

गौतमबुद्ध नगर में Covid 19 के नए 63 मरीज मिले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हुई
मरीजों के ठीक होने का फीसद 66.38 पहुंच गया
नोएडा:

गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 का संक्रमण ने बीते 24 घंटे में 63 लोगो को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है. जिला प्रशासन ने बताया कि राहत की बात ये थी की इसी दौरान किसी की मौत नहीं हुई है और 55 लोग कोरोना को मात देकर और स्वस्थ होकर घर वापसी कर चुके है. जिले में कोरोना वायरस का शिकार होकर मरने वालो की सख्या 19 पर बनी हुई है, जबकि 949 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इससे मरीजों के ठीक होने का फीसद 66.38 पहुंच गया है. अब जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 630 हैं इलाज नोएडा के विभिन्न कोविड अस्पतालो  में चल रहा है. 

प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय से जारी आंकड़े बता रहे हैं कि गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटो में करोना की आई टेस्ट रिपोर्ट में 63 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है. वहीं 949 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. इनमें मंगलवार को स्वस्थ हुए 55 संक्रमित भी शामिल हैं. जिले में अब कुल एक्टिव केस मात्र 630 हैं। मृतकों का आंकड़ा 19 है, यह संख्या न बढ़ने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. 

स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़े के बाद 24 घंटे में शहर के 18 क्षेत्र कंटेनमेंट जोन से बाहर हो गए है. जिससे जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 300 से घटकर 282 पहुंच गई है. अब 229 क्षेत्र श्रेणी-1 व 53 श्रेणी-2 में शामिल है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग उन इलाको जिनमे कोरोना के नए मामले सामने आए है उन्हे सील कर वहां सेनिटाइजेशन आदि का कार्य हो रहा है। इसके साथ सैनिटाइजेशन से लेकर मास्क व शारीरिक दूरी तक का पालन कराने को विशेष तौर पर अधिकारी की तैनाती की गई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com