विज्ञापन

30% हर महीने रिटर्न का दिया झांसा, निवेशकों से उठाए 3 करोड़; धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट

आरोपी राहुल कुमार ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से BCA की पढ़ाई की थी और बाद में  RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी. उसने पीड़ितों को उच्च रिटर्न का वादा किया और फिर उन्हें धोखा देकर उनका पैसा हड़प लिया

30% हर महीने रिटर्न का दिया झांसा, निवेशकों से उठाए 3 करोड़; धोखाधड़ी के आरोप में अरेस्ट
नई दिल्ली:

आर्थिक अपराध शाखा ने राहुल कुमार नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. राहुल पर आरोप है कि इन्होंने अपनी कंपनी के माध्यम से कई निवेशकों से हाई रिटर्न्स के नाम पर पैसे उठाए हैं, मगर बाद में पैसे नहीं दे पाए. ऐसे में निवेशकों ने इनपर शिकायत कर दी. जानकारी के मुताबिर, राहुल RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है. आर्थिक अपराध शाखा ने धोखा देने के आरोप में अरेस्ट किया है.

पूरी कहानी समझें

3 नवम्बर 2023 को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने एफआईआर नंबर 84/2023, भारतीय दंड संहिता की धारा 406/409/420/120B/34 के तहत एक मामला दर्ज किया था. इस मामले की शिकायत अनिल कुमार और अन्य ने की थी. उनके अनुसार RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक राहुल कुमार ने उन्हें निवेश करने के लिए आकर्षित किया था जिससे वे भारी रिटर्न प्राप्त कर सकें.

चेक बाउंस हुआ

इस प्रलोभन के आधार पर, शिकायतकर्ता और अन्य पीड़ितों ने 14 जुलाई 2021 से 25 मई 2022 के बीच कंपनी के साथ पांच समझौते किए और कई तरीकों जैसे ऑनलाइन और नकद लेन-देन के माध्यम से कुल 3,20,00,000 रुपये (तीन करोड़ बीस लाख रुपये) का निवेश किया. इसके बावजूद, पीड़ितों को कोई रिटर्न नहीं मिला और जब उन्होंने अपने पैसे की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने ऐसे चेक दिए जो पर्याप्त पैसे न होने के कारण क्लीयर नहीं हो सके. इससे पीड़ितों के साथ धोखाधड़ी की गई.

ऐसे की धोखाधड़ी

जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपी राहुल कुमार,  RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड का निदेशक है और उसने 18 पीड़ितों को धोखा देने के लिए निवेश का प्रलोभन दिया था. आरोपी ने उन्हें आश्वासन दिया था कि उनका निवेश L&T द्वारा खुरजा, यूपी में चल रहे एक परियोजना में लगाया जाएगा और उन्हें 20-30% प्रति माह रिटर्न मिलेगा. आरोपी ने पीड़ितों को एक नकली कार्य आदेश दिखाया, जिससे वह उन्हें विश्वास दिलाने में सफल रहा कि उसने इस परियोजना का काम प्राप्त किया है. इस तरह आरोपी ने पीड़ितों से धन इकट्ठा किया और उनकी मेहनत की कमाई हड़प ली.

फर्जी कहानी बनाई

आरोपी राहुल कुमार ने शिकायतकर्ताओं को अपनी कंपनी RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड में निवेश करने के लिए प्रेरित किया था, और उन्हें 20-30% प्रति माह लाभ का वादा किया था. इस सब के लिए उसने L&T के खुरजा, यूपी में चल रहे एक परियोजना का नकली कार्य आदेश दिखाया था.

कौन है राहुल कुमार?

आरोपी राहुल कुमार ने उत्तर प्रदेश के मेरठ से BCA की पढ़ाई की थी और बाद में  RJ राघव कृष्ण मल्टीटास्किंग (OPC) प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की स्थापना की थी. उसने पीड़ितों को उच्च रिटर्न का वादा किया और फिर उन्हें धोखा देकर उनका पैसा हड़प लिया

आर्थिक अपराध शाखा द्वारा की गई जांच से यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पीड़ितों को ठगने के लिए बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की थी. पीड़ितों के पैसे की वापसी के लिए जांच जारी है और आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com