विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

Yuga Labs के नए मर्चेंडाइज को केवल ApeCoin के बदले खरीदा जा सकेगा

Yuga Labs के लिए मर्चेंडाइज की बिक्री से और ApeCoin हासिल करना हैरान कर रहा है क्योंकि इसके पास पहले ही इसके कुल सर्कुलेशन का 16 प्रतिशत मौजूद है

Yuga Labs के नए मर्चेंडाइज को केवल ApeCoin के बदले खरीदा जा सकेगा
ApeCoin के साथ ट्रांजैक्शंस Coinbase Commerce चेकआउट के इस्तेमाल से होंगी

Bored Ape Yacht Club (BAYC)  के नॉन-फंजिबल टोकन (NFT) होल्डर्स Yuga Labs से नए आइटम्स को केवल ApeCoin के इस्तेमाल से खरीद सकेंगे. हाल ही में लॉन्च किए गए ApeCoin की लोकप्रियता बढ़ रही है. हालांकि, Yuga Labs के लिए मर्चेंडाइज की बिक्री से और ApeCoin हासिल करना हैरान करने वाला है क्योंकि इसके पास पहले ही इसके कुल सर्कुलेशन का 16 प्रतिशत मौजूद है. 

The Verge ने बताया है कि BAYC Discord सर्वर केअनुसार, Bored Ape स्टोर 28 से 30 मार्च तक खुलेगा. स्टोर में Bored Ape Yacht Club और Mutant Ape Yacht Club पर बेस्ड मर्च मौजूद होंगे. सभी आइटम्स केवल संबंधित कलेक्शंस के NFT होल्डर्स के लिए होंगे. ट्रांजैक्शंस के लिए भुगतान ApeCoin के इस्तेमाल से ही होगा. Yuga Labs ने कहा है कि ये आइटम्स सीमित अवधि के लिए हैं और Bored Ape Yacht Club ब्लेंकेंट और Mutant Ape Yacht Club फुटबॉल जर्सी प्रति होल्डर के लिए एक और पहले आओ पहले पाओ पर होगी. 

ApeCoin के साथ ट्रांजैक्शंस Coinbase Commerce चेकआउट के इस्तेमाल से होंगी. यह एक डिजिटल पेमेंट सर्विस है जिसकी पेशकश क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज और वॉलेट सर्विस प्रोवाइडर Coinbase करता है. BAYC को डिवेलप करने वाली Yuga Labs को ApeCoin टोकन्स का एक हिस्सा एलोकेट किया गया है लेकिन यह टोकन Yuga Labs से नहीं जुड़ा क्योंकि इसे ApeCoin DAO ने क्रिएट किया है. ApeCoin DAO अपनी कम्युनिटी को ब्लॉकचेन गेम्स डिजाइन करने और फिजिकल और वर्चुअल मर्चेंडाइज बनाने में मदद करता है. 

कुछ लोगों का मानना है कि ApeCoin से अलग रहने का Yuga Labs का फैसला डीसेंट्रलाइजेशन की ओर इसका एक कदम है, जबकि कुछ अन्य मानते हैं कि Yuga Labs ने SEC की रेगुलेटरी सख्ती से बचने के लिए इससे दूरी बनाई है. ApeCoin और   DAO का Yuga Labs और इसके BAYC के साथ कोई सीधा जुड़ाव नहीं है लेकिन इसके बावजूद ये जुड़े हैं और इसी वजह से BAYC NFT होल्डर्स को फ्री ApeCoin मिले हैं और यह BAYC इकोसिस्टम का मुख्य टोकन होगा. ApeCoin क्रिएट करने वाली टीम मानती है कि एक मीम कॉइन है. इसके साथ ही यह इससे जुड़ा एक इकोसिस्टम तैयार करने की भी कोशिश कर रही है. इस कॉइन का इस्तेमाल करने वाली सर्विसेज में MonkeyFirm NFT प्लेटफॉर्म, एक डीसेंट्रलाइज्ड एक्सचेंज और गेमिंग प्रोजेक्ट्स शामिल होंगे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com