विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

Algorithmic Stablecoins की कड़ी स्क्रूटनी के पक्ष में Vitalik Buterin

Buterin का मानना है कि एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन्स की इस आधार पर स्क्रूटनी की जानी चाहिए कि वे मार्केट में खराब स्थितियों के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं

Algorithmic Stablecoins की कड़ी स्क्रूटनी के पक्ष में Vitalik Buterin
स्टेबलकॉइन TerraUSD और Terra Luna में गिरावट का क्रिप्टो मार्केट पर भी बड़ा असर पड़ा था
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Buterin मानते हैं कि इनवेस्टर्स को उनके एसेट्स की सही वैल्यू मिलनी चाहिए
TerraUSD के डॉलर के साथ अपना जुड़ाव तोड़ने पर Luna में गिरावट हुई थी
इससे इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था

स्टेबलकॉइन्स में हाल ही में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका लगा है. Ethereum के फाउंडर Vitalik Buterin का मानना है कि एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन्स की इस आधार पर स्क्रूटनी की जानी चाहिए कि वे मार्केट में खराब स्थितियों के दौरान कैसा प्रदर्शन करते हैं. UST और LUNA के प्राइसेज के टूटने से और UST के डॉलर के साथ अपने जुड़ाव को तोड़ने से इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था. 

Buterin ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ऑटोमेटेड स्टेबलकॉइन्स को लेकर मुश्किल नहीं है लेकिन इनमें अधिक रिटर्न की पेशकश से नुकसान होगा. उनका कहना था कि UST में भारी गिरावट से ट्रेडर्स की यह राय बनी है कि एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन्स के स्ट्रक्चर में गड़बड़ी है. हालांकि, कुछ एल्गोरिद्मिक स्टेबलकॉइन्स के मॉडल में कमी नहीं है. इसे लेकर उन्होंने MakerDAO के स्टेबल टोकन DAI और Reflexer के RAI का उदाहरण दिया. इन दोनों ऑटोमेटेड स्टेबलकॉइन्स ने मार्केट में खराब स्थितियों का मजबूती से सामना किया है. 

Terra के बारे में Buterin ने कहा कि इसके एंकर प्रोटोकॉल ने 20 प्रतिशत की वार्षिक प्रतिशत यील्ड का वादा किया था और इस वजह से कुछ इनवेस्टर्स ने इससे जुड़े रिस्क को समझे बिना इसमें काफी रकम लगाई थी. इससे गिरावट आने पर इनवेस्टर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ा. Buterin का मानना है कि इनवेस्टर्स को उनके एसेट्स की सही वैल्यू मिलनी चाहिए. 

स्टेबलकॉइन TerraUSD और Terra Luna में भारी गिरावट का क्रिप्टो मार्केट पर भी बड़ा असर पड़ा था. इससे बहुत सी क्रिप्टोकरेंसी के प्राइसेज गिर गए थे. TerraUSD में इसकी एक डॉलर की वैल्यू से लगभग 100 प्रतिशत की गिरावट हुई थी और इसके साथ ही Luna भी गिरा था. TerraUSD के डॉलर के साथ अपना जुड़ाव तोड़ने पर Luna में गिरावट शुरू हुई थी. इसका कारण इन दोनों टोकन के प्राइसेज का आपस में जुड़ा होना था. इससे इनवेस्टर्स को करोड़ों डॉलर का नुकसान हुआ था. बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल Binance की Luna में होल्डिंग 1.6 अरब डॉलर से घटकर केवल लगभग 2,200 डॉलर की रह गई थी. स्टेबलकॉइन्स ऐसी क्रिप्टोकरेंसीज होते हैं जो अपने मार्केट प्राइस को गोल्ड या सामान्य करेंसीज जैसे किसी रिजर्व एसेट से जोड़ने की कोशिश करते हैं. ये ऐसी डिजिटल ट्रांजैक्शंस के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमें वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट्स में कन्वर्ट करना शामिल होता है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Ethereum, Terra, Luna, Investors, Vitalik Buterin, Risk, क्रिप्टो, स्टेबलकॉइन्स, टेरा, इनवेस्टर्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com