विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2022

Terra ने अपने स्टेबलकॉइन रिजर्व में जोड़े 140 मिलियन डॉलर के Bitcoin

Bitinfocharts का डेटा बताता है कि Terra ने अपने लेटेस्ट BTC रिजर्व में 2943 Bitcoin जोड़े हैं. यह खरीद बुधवार, 30 मार्च को की गई थी.

Terra ने अपने स्टेबलकॉइन रिजर्व में जोड़े 140 मिलियन डॉलर के Bitcoin
Terra ने 22 मार्च को BTC एड्रेस में दो ट्रांजेक्शन में करीब 1,500 बिटकॉइन जोड़े थे

Terra ने अपने स्टेबलकॉइन रिजर्व को आगे बढ़ाते हुए लगभग 140 मिलियन डॉलर के Bitcoin एक बार फिर खरीदे हैं. बता दें कि Terra ने हाल ही में घोषणा की थी कि वह 10 बिलियन डॉलर कीमत के अपने BTC रिजर्व से स्टेबलकॉइन रिलीज़ करने की योजना बना रहा है. अपनी लेटेस्ट खरीद में Terra ने कुल 2,943 Bitcoin खरीदे हैं और इस खरीद के समय कथित तौर पर इनकी कुल कीमत करीब 140 मिलियन डॉलर थी. 

Bitinfocharts का डेटा बताता है कि Terra ने अपने लेटेस्ट BTC रिजर्व में 2943 Bitcoin जोड़े हैं. यह खरीद बुधवार, 30 मार्च को की गई थी. उस समय तक इतने बिटकॉइन की कीमत लगभग 140 मिलियन डॉलर (करीब 1,064 करोड़ रुपये) थी. 

ऐसा पहली बार नहीं है कि Terra ने इतनी बड़ी मात्रा में BTC की खरीद की हो. इससे पहले, 22 मार्च को प्रोजेक्ट के BTC एड्रेस में दो ट्रांजेक्शन में करीब 1,500 बिटकॉइन जोड़े गए थे. वॉलेट से पता चलता है कि खबर लिखते समय तक Terra के इस वॉलेट में कुल 30,000 बिटकॉइन मौजूद हैं, जिनकी कीमत 1.5 बिलियन डॉलर (करीब 11,398 करोड़ रुपये) है.

Cryptopotato की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हाल ही में Terraform Labs के सीईओ Do Kwon ने जानकारी दी थी कि कंपनी एक स्टेबलकॉइन (UST) जारी करने की तैयारी में है, जो अमेरिकी डॉलर, यूरो या किसी अन्य फिएट करेंसी के बजाय BTC रिजर्व द्वारा समर्थित होगा.

Bloomberg को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि "बिटकॉइन में हम विशेष रूप से रुचि रखने का कारण यह है कि हम मानते हैं कि यह सबसे मजबूत डिजिटल आरक्षित एसेट है. यूएसटी पहली इंटरनेट देशी करेंसी होने जा रही है जो अपनी मौद्रिक नीति के हिस्से के रूप में बिटकॉइन स्टैंडर्ड्स को लागू करती है."

रिपोर्ट बताती है कि BTC रिजर्व द्वारा समर्थित स्टेबलकॉइन के रिलीज़ किए जाने की उनकी घोषणा के बाद क्रिप्टोकरेंसी कम्युनिटी के पॉपुलर हस्ती, Blockchain के सीईओ एडम बैक (Adam Back) ने सवाल किया था कि इतना पैसा कहां से आएगा. जिसे लेकर Kwon ने समझाया कि प्रोजेक्ट अपने समय के साथ करीब 10 बिलियन डॉलर जमा करेगा, लेकिन वर्तमान में प्रोजेक्ट बीटीसी संचय के लिए 3 बिलियन डॉलर तैनात करने के लिए तैयार है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com