विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

17.4 करोड़ Shiba Inu टोकन को 24 घंटों में किया गया बर्न

Shibburn की वेबसाइट के अनुसार, खबर लिखते समय तक, कुल 410,374,813,799,919 SHIB टोकन्स को बर्न किया जा चुका था. फिलहाल करीब 558,066,858,034,368 SHIB सर्कुलेशन में हैं.

17.4 करोड़ Shiba Inu टोकन को 24 घंटों में किया गया बर्न
खबर लिखते समय तक, कुल 410,374,813,799,919 SHIB टोकन्स को बर्न किया जा चुका था

Shiba Inu टोकन की बड़ी संख्या में बर्निंग का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस टोकन की बर्निंग एक्टिविटी पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म के अनुसार, SHIB बर्न रेट ने 200% का आंकड़ा भी पार कर लिया है. शीबा इनु होल्डर्स ने पिछले 24 घंटे में 17.4 करोड़ टोकन बर्न कर दिए हैं. बर्निंग प्रोसेस में जबरदस्त बढ़ोतरी का एक कारण फाउंडेशन द्वारा बीते सोमवार को एक क्रिप्टो कार्ड जारी करने की घोषणा को माना जा रहा है.

Shibburn ने मंगलवार की सुबह एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि पिछले 24 घंटों में Shib Inu के 17.4 करोड़ से ज्यादा टोकन को बर्न कर दिया गया है. सटीक संख्या की बात करें, तो इस दौरान कुल 174,765,213 मीम टोकन को बर्न किया गया है. इन टोकन को कुल 15 ट्रांजैक्शंस के जरिए बर्न किया गया है.
 


ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में SHIB टोकन बर्न किए गए हो. सोमवार को इसी प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी थी कि 24 घंटों के अंदर 87,574,132 SHIB टोकन्‍स को जलाया गया था और इसके लिए 12 ट्रांजैक्‍शंस किए गए थे. इससे पहले क्रमश: 12,738,009, 18,875,469 और 30,614,624 SHIB टोकन जलाए गए थे.

इससे पहले, शिब बर्न ट्विटर अकाउंट ने 25 जुलाई को आगामी SHIB बर्न वीज़ा कार्ड के बारे में एक घोषणा की थी, जो हर बार उपयोगकर्ता द्वारा भुगतान किए जाने पर टोकन की एक छोटी राशि को जलाने वाला है.

एक ओर शीबा इनु कॉइंस को डेट वॉलेट में भेजा जा रहा है, वहीं इसे होल्‍ड करने वाले यूजर्स की संख्‍या बढ़ती जा रही है. रिपोर्टों के अनुसार, शीबा इनु होल्‍डर्स की संख्‍या 1,210,000 के लेवल से अधिक हो गई है.

Shibburn की वेबसाइट के अनुसार, खबर लिखते समय तक, कुल 410,374,813,799,919 SHIB टोकन्स को बर्न किया जा चुका था. फिलहाल करीब 558,066,858,034,368 SHIB सर्कुलेशन में हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com