विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

Sandbox और एल्विस ऑन-चेन के बीच पार्टनरशिप, मेटावर्स में एंट्री करेंगे ‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’

पॉपुलर मेटावर्स प्लेटफॉर्म सैंडबॉक्स (Sandbox) ने किंग ऑफ रॉक एंड रोल ‘एल्विस प्रेस्ली’ को वर्चुअल दुनिया में लाने के लिए एल्विस ऑन-चेन के साथ सहयोग का ऐलान किया है.

Sandbox और एल्विस ऑन-चेन के बीच पार्टनरशिप, मेटावर्स में एंट्री करेंगे ‘किंग ऑफ रॉक एंड रोल’
सैंडबॉक्स के अलावा डि‍सेंट्रालैंड, डैप्राफ्ट, मेटाकी और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स को भी इसमें पार्टनर बनाया गया है।

मशहूर मेटावर्स प्लेटफॉर्म सैंडबॉक्स (Sandbox) ने किंग ऑफ रॉक एंड रोल ‘एल्विस प्रेस्ली' को वर्चुअल दुनिया में लाने के लिए एल्विस ऑन-चेन के साथ सहयोग का ऐलान किया है. एल्विस प्रेस्ली एंटरप्राइजेज और वेब3 स्टूडियो रन इट वाइल्ड भी इस पार्टनरशिप में शामिल हैं. इन सभी ने इस साल की शुरुआत में इस प्रोजेक्‍ट का खाका खींचा था. सैंडबॉक्स के अलावा डि‍सेंट्रालैंड, डैप्राफ्ट, मेटाकी और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स को भी इसमें पार्टनर बनाया गया है. एल्विस प्रेस्ली का जन्मदिन मनाने के लिए 1935 एल्विस जेनेसिस ‘की एनएफटी' को एल्विस-ऑन-चेन मेटावर्स के लिए ऑल-एक्सेस पास के रूप में तैयार किया जाएगा. इसे 1 जून को लॉन्‍च किया जाएगा. 


cryptopotato की रिपोर्ट के अनुसार, इस घोषणा के बाद इस मेटावर्स प्रोजेक्‍ट का मूल टोकन पिछले 12 घंटों में लगभग 20% बढ़ गया. खबर लिखे जाने तक SAND की वैल्‍यू 1.40 डॉलर पर थी. हालांकि एक बार तो यह 1.52 डॉलर के अपने हाई मार्क पर पहुंच गया था. 

सैंडबॉक्स और वोक्सेल आर्किटेक्ट्स एकसाथ मिलकर एल्विस अवतार बना रहे हैं. इनका इस्‍तेमाल न्‍यू एल्विस वर्ल्‍ड में किया जाएगा, जो दुनियाभर में एल्विस फैंस के लिए एक मीटिंग प्‍लेस है. यहां यूजर्स अलग-अलग फॉर्मेट्स में ‘द किंग' बन सकते हैं. दूसरों से बातचीत कर सकते हैं. 

इस बारे में रन इट वाइल्ड के डायरेक्‍टर एडम डी काटा ने कहा कि सभी पार्टनर्स एल्विस फैंस के लिए मीटिंग प्‍लेस बनाने के लिए एकसाथ आए हैं. एल्विस मेटावर्स अपने फैंस को बेहतरीन एक्‍सपीरियंस देने के साथ ही दुर्लभ कसंर्ट, फैन एक्‍सपीरियंस और रेयर इवेंट्स की मेजबानी करेगा. द सैंडबॉक्स के को-फाउंडर और सीओओ सेबेस्टियन बोर्गेट ने कहा कि हम अपने फैंस को खुद का एल्विस बनने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां इससे बेहतर तरीके से जुड़ सकें.   

NFT तैयार होने के बाद डि‍सेंट्रालैंड पर एल्विस ब्लॉक पार्टी होस्‍ट की जाएगी. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने की कोशिश की जाएगी. पार्टी में मौजूद लोग जंपसूट और स्टाइलशि विग के साथ एल्विस वियरेबल्स पहन सकेंगे. इस पार्टी में एल्विस जेनेसिस की NFT होल्‍ड करने वाले लोगों को  एल्विस डिसेंट्रलैंड वियरेबल्स से सम्मानित किया जाएगा. इसके बारे में और डिटेल्‍स जल्‍द सैंडबॉक्‍स की ओर से शेयर की जाएंगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Elvis Presley, Elvis Presley Metaverse, Elvis Presley Metaverse Debut, Sandbox, Sandbox Virtual World, Elvis On Chain, Partnership, एल्विस प्रेस्ली, एल्विस प्रेस्ली मेटावर्स, सैंडबॉक्‍स, सैंडबॉक्‍स वर्चुअल वर्ल्‍ड, एल्विस ऑन चेन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com