विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2022

Robinhood के कुल दो वॉलेट में हैं ग्राहकों के 42 बिलियन Dogecoin, कीमत अरबों में

Dogecoin Whale Alert ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Robinhood के पास दो वॉलेट हैं, जिनमें उसके ग्राहकों के नाम पर 6 बिलियन डॉलर कीमत के Dogecoin है.

Robinhood के कुल दो वॉलेट में हैं ग्राहकों के 42 बिलियन Dogecoin, कीमत अरबों में
Dogecoin की कीमत में पिछले एक हफ्ते में करीब 23% का इजाफा हुआ है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
Robinhood के दो वॉलेट में 42 अरब DOGE मौजूद हैं
इनकी कीमत 6 बिलियन डॉलर (लगभग 45,640 करोड़ रुपये) से ज्यादा है
कुल सर्कुलेशन का 31.5% केवल Robinhood के इन दो वॉलेट में मौजूद है

कमीशन-फ्री स्टॉक ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म Robinhood के दो वॉलेट में अपने ग्राहकों की तरफ से कथित तौर पर लगभग 6 बिलियन डॉलर (लगभग 45,640 करोड़ रुपये) कीमत के डॉजकॉइन (DOGE) है. इन दोनों वॉलेट के पास कुल आठ एड्रेस हैं, जिनमें से एक वॉलेट छह एड्रेस और दूसरा दो एड्रेस रखता है. पिछले कुछ दिनों से Dogecoin अच्छी रिकवरी कर रहा है. यदि पिछले सात दिनों की बात करें, तो DOGE ने लगभग 23% की बढ़ोतरी हासिल की है.

Dogecoin Whale Alert ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि Robinhood के पास दो वॉलेट हैं, जिनमें उसके ग्राहकों के नाम पर 6 बिलियन डॉलर कीमत के Dogecoin है. जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि डॉजकॉइन व्हेल अलर्ट डॉज ब्लॉकचेन पर रीयल-टाइम लेनदेन का विश्लेषण करने और टोकन के ट्रांस्फर को ट्रैक करने का काम करता है. रॉबिनहुड wallet333495 में डॉजकॉइन रखने वाले छह एड्रेस हैं, जिसमें DBs4WcRE7eysKwRxHNX88XZVCQ9M6QSUSz स्ट्रिंग 30 बिलियन DOGE से अधिक रखती है, जिसकी वैल्यू 4 बिलियन डॉलर के बराबर है, जो सर्कुलेशन में कुल सप्लाई का 22.9% हो सकता है.
 


वहीं, दूसरा वॉलेट wallet1699275 दो एड्रेस रखता है, जिसमें कुल सप्लाई का लगभग 1% हिस्सा रखा गया है.

डेटा बताता है कि दोनों Robinhood वॉलेट में कुल 42,000,000,000 DOGE है, जो कुल सप्लाई का 31.5% है, और इसकी कुल कीमत लगभग 6.28 बिलियन डॉलर है. 

वर्तमान में Dogecoin की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई 132,670,764,299 है. Dogecoin Whale Alert की वेबसाइट पर मौजूद डेटा से पता चलता है कि 5 बिलियन के फिक्स जारी करने की दर के साथ आने वाले लगभग 20 साल में DOGE की कुल सप्लाई 225 बिलियन के पार पहुंच जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिप्टोकरेंसी, डॉजकॉइन, रॉबिनहुड, Robinhood, Cryptocurrency, Dogecoin
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com