इंस्टाग्राम (Instagram) पर जल्द नॉन फंजिबल टोकन (NFT) फीचर मिल सकता है. एक हालिया कॉन्फ्रेंस में मार्क जुकरबर्ग ने यह खुलासा किया. ध्यान रहे कि इंस्टाग्राम का मालिकाना हक मेटा (Meta) के पास है, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था. जुकरबर्ग इसी के CEO हैं. कहा जा रहा है कि नॉन फंजिबल टोकन (NFT) जैसा फीचर लाने में इंस्टाग्राम, ट्विटर को फॉलो करेगा. ट्विटर ने पहले ही अपने प्लेटफॉर्म पर NFT से संबंधित फीचर्स को जोड़ना शुरू कर दिया है. इससे डिजिटल कलेक्शन होल्ड करने वाले लोग अपनी वर्चुअल संपत्ति का प्रदर्शन कर सकते हैं. NFT डिजिटल असेट्स होते हैं, जो लोगों, पिक्चर्स, फूड आइटम्स, कार्टून और गेम कैरेक्टर्स समेत कई चीजों से प्रेरित होते हैं.
अमेरिका के टेक्सास में ‘साउथ बाय साउथवेस्ट' कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम की NFT योजनाओं के बारे में बात की. CoinTelegraph ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जुकरबर्ग ने कहा कि इंस्टाग्राम यूजर्स आने वाले महीनों में ऐप पर अपने खुद के NFT की ‘उम्मीद' करेंगे. हालांकि इस फीचर को कब तक लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.
"We are working on bringing NFTs to @instagram " Mark Zuckerberg @Meta #SXSW #SXSW22ECH #NFT #Instagram @pierrecappelli @jbonnel @jblefevre60 @ThomasG @valentin85 @CatherineLardy pic.twitter.com/DxXQEfC7RM
— Nicolas Diacono #SXSW (@nincoroby) March 15, 2022
सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक ने 1 नवंबर को अपने नए नाम ‘मेटा' से खुद को रीब्रैंड किया था. कंपनी के अधिकारी मेटावर्स के लिए तैयार होने का दावा करते हैं, जो ऑग्मेंटेड रिएलिटी (AR) से पावर्ड है. यह सिस्टम पूरी तरह से फंक्शनल एक वर्चुअल दुनिया को तैयार करेगा.
जुकरबर्ग के अनुसार, मेटावर्स के जरिए फ्यूचर में किसी शख्स के होलोग्राम को तैयार करके उसे वहां मौजूद किया जा सकेगा, जहां उसकी जरूरत है. जैसे ऑफिस में, दोस्तों के बीच, परिवार के साथ. यानी इंसान दूर रहकर भी अपने करीबियों को उनके बीच होने का एहसास करा सकेगा. ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2024 तक मेटावर्स का मार्केट 800 बिलियन डॉलर (लगभग 59,58,719 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा.
NFT मेटावर्स के आंतरिक तत्वों को बनाएगा. इससे लोग वर्चुअल अवतार के रूप में उनके साथ जुड़ सकेंगे और बातचीत कर सकेंगे. इसी वजह से आने वाले वक्त में वॉट्सऐप और फेसबुक जैसे प्लेटफॉर्म पर भी NFT से जुड़ीं सुविधाएं शुरू होने की उम्मीद है.
अन्य सोशल नेटवर्किंग ऐप जैसे- Reddit, OnlyFans और YouTube भी अपने प्लेटफॉर्म के लिए NFT केंद्रित फीचर्स की टेस्टिंग कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं