एक इथेरियम व्हेल ने 8 करोड़ रुपये के शिबा इनु टोकन खरीदे हैं जिससे Shiba Inu निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. इसे शिबा इनु की रिकवरी मूवमेंट के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ समय से SHIB की कीमत लगातार गिरती जा रही है. ऐसे में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी डॉग थीम वाली मीम क्रिप्टोकरेंसी के निवेशकों के लिए यह उम्मीद भरी खबर साबित हो सकती है.
WhaleStats, जो 5000 सबसे बड़ी इथेरियम व्हेल्स को ट्रैक करता है, के अनुसार, एक इथेरियम व्हेल, जिसका नाम BlueWhale0073 बताया गया है, ने 8670 करोड़ SHIB टोकन खरीदे हैं जिनकी कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये है. रैंक की बात करें तो BlueWhale0073 व्हेल 291वें नम्बर की सबसे बड़ी इथेरियम व्हेल है. इसने एक ही ट्रांजैक्शन में इतने बड़ी संख्या में शिबा इनु क्रिप्टोकरेंसी को खरीदा है.
एक ट्वीट के माध्यम से WhaleStats ने जानकारी दी, "ETH व्हेल BlueWhale0073 ने 86,740,251,500 SHIB टोकन (1,015,728 डॉलर की कीमत के) खरीदे हैं, जिसका रैंक 291 है."
???? ETH whale "BlueWhale0073" just bought 86,740,251,500 $shib ($1,015,728 USD).
— WhaleStats - BabyWhale ($BBW) (@WhaleStats) May 24, 2022
Ranked #291 on WhaleStats: https://t.co/RBupemZyZX
Transaction: https://t.co/a57CD9ASGg#SHIB #ShibArmy
BlueWhale0073 ने इससे पहले भी इसी तरह का SHIB ट्रांजैक्शन किया था. ये टोकन एक अज्ञात वॉलेट में डाले गए हैं. इस व्हेल की तरफ से इस तरह के ट्रांजैक्शन अक्सर किए जाते रहे हैं.
Etherscan के आंकड़ों के अनुसार, खरीद के 9 मिनट के भीतर BlueWhale0073 ने अनजाने SHIB व्हेल वॉलेट में से एक में 1,036,563 डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपये) की कीमत के कुल 88,363,976,794 SHIB टोकन भेजे. इस विशाल ट्रांजैक्शन के बाद BlueWhale0073 का बैलेंस 1,033,438,545 SHIB हो गया. शिबा इनु की कीमत की बात करें तो भारत में यह 0.000944 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 3.08 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
इस बीच, SHIB के फाउंडर के विषय में कुछ रोचक जानकारी सामने आई है. क्रिप्टोकरेंसी Shiba Inu के क्रिएटर Ryoshi (असली नाम नहीं) के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने SHIB कम्युनिटी से अलविदा ले लिया है, क्योंकि उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से सभी ट्वीट के साथ-साथ अपने द्वारा लिखे गए सभी ब्लॉग को डिलीट कर दिया है. शीबा इनु को अगस्त 2020 में रयोशी नाम के एक अज्ञात व्यक्ति या ग्रुप द्वारा Dogecoin (DOGE) के ऑप्शन के रूप में लॉन्च किया गया था.
Ryoshi की असली पहचान Shiba Inu के अगस्त 2020 में लॉन्च होने के बाद से ही अज्ञात रही है. इनका ट्विटर हैंडल @RyoshiResearch काफी एक्टिव रहता था, लेकिन अब इस हैंडल से सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है. रयोशी कई मौकों पर पहले से कहते आए हैं कि वह एक दिन गायब हो जाएंगे. वर्तमान में Ryoshi का ट्विटर हैंडल एक्टिव है, लेकिन उसमें से सभी ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं