विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2022

क्रिप्‍टो मार्केट में गिरावट, Bitcoin, Ether समेत बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का जानें हाल

ईथर का मूल्‍य ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर पिछले 24 घंटों में 2.72 फीसदी गिरा है और दाम 1,850 डॉलर (लगभग 1.47 लाख रुपये) पर हैं.

क्रिप्‍टो मार्केट में गिरावट, Bitcoin, Ether समेत बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का जानें हाल
ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में भी बुधवार और गुरुवार की शुरुआत में 3.09 फीसदी की गिरावट देखी गई.

क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट बुधवार को कीमतों में मजबूती देखने के बाद एक बार फ‍िर गिरावट से जूझ रहा है. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में पिछले 24 घंटों में 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई है. वैश्विक एक्सचेंजों में इसकी कीमत अब 23,400 डॉलर (लगभग 18.64 लाख रुपये) के निशान से ऊपर है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC का मूल्‍य 25,313 डॉलर (लगभग 20.16 लाख रुपये) है, जो पिछले 24 घंटों में 2.32 प्रतिशत कम है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 23,444 डॉलर (लगभग 18.67 लाख रुपये) है, जबकि CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य पिछले गुरुवार की तुलना में 2.1 प्रतिशत कम है.

दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) भी बिटकॉइन की राह पर चलती हुई दिखाई दी और 2 हजार डॉलर के मार्क से नीचे फ‍िसल गई. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,964 डॉलर (लगभग 1.56 लाख रुपये) है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इस क्रिप्टो का मूल्य पिछले 24 घंटों में 2.72 फीसदी गिरा है और दाम 1,850 डॉलर (लगभग 1.47 लाख रुपये) पर हैं. 

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, ईथर की कीमत पिछले गुरुवार की तुलना में लगभग 0.2 फीसदी कम हुई है. गैजेट्स360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि ज्‍यादातर प्रमुख altcoins की कीमतों में गिरावट का दौर है. ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप में भी बुधवार और गुरुवार की शुरुआत में 3.09 फीसदी की गिरावट देखी गई.

पिछले 24 घंटों में पॉलीगॉन, पोलकाडॉट, यूनिस्वैप, कॉसमॉस, सोलाना, मोनेरो, कार्डानो, कॉसमॉस, एवलांच और BNB की कीमतों में गिरावट देखी गई है. शीबा इनु और डॉजकॉइन की कीमतों में भी गिरावट है. पिछले 24 घंटों में 7.26 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य वर्तमान में 0.09 डॉलर (लगभग 7.6 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000016 डॉलर (लगभग 0.001291) है, जो पिछले दिन की तुलना में 2.05 प्रतिशत कम है.

CoinDCX की रिसर्च टीम ने गैजेट्स 360 को बताया कि ईथीरियम ऑप्‍शंस के लिए ओपन इंटरेस्‍ट 8.2 बिलियन डॉलर (लगभग 65,318.5 करोड़ रुपये) को पार कर गया. बिटकॉइन की तुलना में यह 5.4 बिलियन डॉलर (लगभग 43,013 करोड़ रुपये) से अधिक हो गया, क्योंकि ट्रेडर्स ईथीरियम पर दांव लगा रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Cryptocurrency, Bitcoin, Ether, Crypto Price Latest, Crypto Price In India, Dogecoin, Shiba Inu, क्रिप्‍टोकरेंसी, बिटकॉइन, ईथर, क्रिप्‍टो प्राइस लेटेस्‍ट, क्रिप्‍टो प्राइस इन इंडिया, डॉजकॉइन, शीबा इनु
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com