विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने किया झूठा दावा, अमेरिकी रेगुलेटर ने दिया यह आदेश

FTX के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Sam Bankman ने एक ट्वीट कर गलत लगने वाली जानकारी के लिए माफी मांगी है। उन्होने कहा है कि एक्सचेंज के पास FDIC से इंश्योरेंस नहीं है

क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने किया झूठा दावा, अमेरिकी रेगुलेटर ने दिया यह आदेश
FDIC ने बैंकरप्ट हो चुकी क्रिप्टो फर्म Voyager Digital को भी इसी तरह का ऑर्डर दिया है

बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में से से एक FTX को अमेरिकी रेगुलेटर ने फंड की इंश्योरेंस को लेकर 'झूठे और भ्रामक' दावे बंद करने का ऑर्डर दिया है. एक्सचेंज ने दावा किया था कि उसके पास फंड की सरकार की ओर से इंश्योरेंस है. फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने बताया कि FTX के अमेरिकी बिजनेस के हेड Brett Harrison ने पिछले महीने एक ट्वीट में कहा था कि एक्सचेंज के पास फंड और उसके जरिए खरीदे गए स्टॉक्स के लिए FDIC से इंश्योरेंस ली गई है. 

 Reuters की रिपोर्ट के अनुसार, एक्सचेंज को रेगुलेटर ने उसके सोशल मीडिया एकाउंट्स और वेबसाइट्स से इस तरह के दावों को हटाने के लिए कहा है. Harrison ने बाद में इंश्योरेंस के दावे वाला ट्वीट डिलीट कर दिया था. FDIC ने यह स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से ब्रोकरेज एकाउंट्स के लिए इंश्योरेंस नहीं दी जाती. 

FTX के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर Sam Bankman ने एक ट्वीट कर गलत लगने वाली जानकारी के लिए माफी मांगी है. उन्होने कहा है कि एक्सचेंज के पास FDIC से इंश्योरेंस नहीं है. अमेरिकी रेगुलेटर्स ने ऐसी क्रिप्टो फर्मों पर शिकंजा कसा है जो इनवेस्टर्स के फंड की सरकारी गारंटी के बारे में गलत दावे कर रही हैं. FDIC ने बैंकरप्ट हो चुकी क्रिप्टो फर्म Voyager Digital को भी इसी तरह का ऑर्डर दिया है. इस फर्म ने कस्टमर्स को बताया था कि उनके फंड के लिए FDIC से इंश्योरेंस होगी. FDIC ने क्रिप्टो फर्मों के साथ बिजनेस करने वाले बैंकों को भी यह पक्का करने के लिए कहा है कि कस्टमर्स को यह जानकारी होनी चाहिए किस प्रकार के एसेट्स के लिए सरकार से इंश्योरेंस है. 

लगभग चाह महीने पहले FTX ने चार बार की टेनिस ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैम्पियन Naomi Osaka को ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है. ओसाका को इसके लिए FTX ट्रेडिंग लिमिटेड में इक्विटी स्टेक के अलावा डिजिटल एसेट्स में भुगतान भी मिलेगा. ब्रांड एम्बेस्डर के तौर पर FTX के प्लेटफॉर्म पर ओसाका महिलाओं की संख्या बढ़ाने के साथ ही उन्हें Web 3 टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी भी देंगी. इस डील के साथ ओसाका मशहूर फुटबॉलर  Tom Brady, बेसबॉल खिलाड़ी  Shohei Ohtani और NBA से जुड़े Stephen Curry के साथ शामिल हो गई हैं, जो पहले से FTX के ब्रांड एम्बेस्डर हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crypto, Exchange, Insurance, Regulator, Market, Government, Scrutiny, क्रिप्टो, मार्केट, इंश्योरेंस, रेगुलेटर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com