विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 22, 2022

Bitcoin की कीमतों में फ‍िर सुधार, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल

पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन के मूल्य में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 21,500 डॉलर (लगभग 17.17 लाख रुपये) से नीचे है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC का मूल्य 21,465 डॉलर (लगभग 17.14 लाख रुपये) है.

Read Time: 3 mins
Bitcoin की कीमतों में फ‍िर सुधार, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल
CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य पिछले सोमवार की तुलना में वर्तमान में 11.7 फीसदी कम है.

कीमतों में बीते शुक्रवार को तेज गिरावट देखने के बाद क्रिप्‍टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट के लिए वीकेंड कुछ राहत भरा रहा. बिटकॉइन के मूल्य में पिछले 24 घंटों में 1.25 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों में इसकी कीमत 21,500 डॉलर (लगभग 17.17 लाख रुपये) से नीचे है, जबकि भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC का मूल्य 21,465 डॉलर (लगभग 17.14 लाख रुपये) है. यह पिछले 24 घंटों में 1.21 फीसदी बढ़ा है. CoinMarketCap, Coinbase और Binance जैसे ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन की कीमत 21,489 डॉलर (करीब 17.16 लाख रुपये) है.

वहीं, CoinGecko के डेटा से पता चलता है कि BTC का मूल्य पिछले सोमवार की तुलना में वर्तमान में 11.7 फीसदी कम है. दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर क्रिप्‍टोकरेंसी ईथर (Ether) का हाल भी कुछ ऐसा ही है. शुक्रवार और शनिवार को इसकी कीमतें काफी गिर गई थीं. अब हालात कुछ ठीक हुए हैं. खबर लिखे जाने तक कॉइनस्विच कुबेर पर ईथर का मूल्य 1,603 डॉलर (लगभग 1.28 लाख रुपये) है. ग्‍लोबल एक्सचेंजों पर इस क्रिप्टो का मूल्य 1,607 डॉलर (लगभग 1.28 लाख रुपये) है. पिछले 24 घंटों में इस क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत 1.56 फीसदी बढ़ गई है.

CoinGecko के आंकड़ों के अनुसार, पिछले सोमवार के मुकाबले ईथर की कीमत भी 17 फीसदी नीचे चली गई है. गैजेट्स 360 के क्रिप्टोकरेंसी प्राइस ट्रैकर से पता चलता है कि ज्‍यादातर प्रमुख altcoins ने रविवार को बेहतर प्रदर्शन किया. ज्‍यादातर जाने-माने altcoins ने कीमतों में मुनाफा देखा. ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन में भी रविवार और सोमवार की शुरुआत में 1.35 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई. 

पॉलीगॉन, पोलकाडॉट, यूनिस्वैप, कॉसमॉस, सोलाना, मोनेरो, कार्डानो, कॉसमॉस, एवलांच और BNB सभी की कीमतों में पिछले 24 घंटों में बढ़ोतरी देखी गई. मीम कॉइंस की बात करें, तो डॉजकॉइन ने थोड़ा नुकसान देखा, जबकि शीबा इनु को कीमतों में फायदा हुआ. पिछले 24 घंटों में 0.36 फीसदी की गिरावट के बाद डॉजकॉइन का मूल्य 0.06 डॉलर (लगभग 5.47 रुपये) है, जबकि शीबा इनु का मूल्य 0.000013 डॉलर (लगभग 0.001065 रुपये) है. यह पिछले दिन की तुलना में 2.76 प्रतिशत अधिक है.

क्रिप्टो इन्‍वेस्‍टमेंट फर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 से बातचीत में कहा कि ग्‍लोबल क्रिप्टो मार्केट ने पिछले सप्ताह रोलर-कोस्टर राइड को एक्‍सपीरियंस किया. बिटकॉइन ने दो महीनों में पहली बार 25 हजार डॉलर (लगभग 19.96 लाख रुपये) के स्तर को तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुआ. ई‍थर भी लंबे वक्‍त तक 2 हजार डॉलर के स्‍तर के ऊपर नहीं रह पाई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
क्रिप्टो एक्सचेंज FTX ने किया झूठा दावा, अमेरिकी रेगुलेटर ने दिया यह आदेश
Bitcoin की कीमतों में फ‍िर सुधार, जानें कैसा है बाकी क्रिप्‍टोकरेंसी का हाल
Dogecoin के Billy Markus ने को-फाउंडर को ट्विटर पर किया ब्लॉक
Next Article
Dogecoin के Billy Markus ने को-फाउंडर को ट्विटर पर किया ब्लॉक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;