क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrencies) के लिए मार्च का महीना फायदे का साबित हुआ है. दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) कई महीनों की गिरावट के बाद आखिरकार कीमतों की सीढ़ियां चढ़ने में सफल रही. मंगलवार यानी 29 मार्च को भी बिटकॉइन 1.84 फीसदी की बढ़त के साथ शुरू हुई. इंडियन एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर BTC 48,151 डॉलर (लगभग 36.4 लाख रुपये) पर कारोबार कर रही है. इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर भी इस सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी ने मुनाफा देखा है. लगभग 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ CoinMarketCap और Binance जैसे एक्सचेंजों पर BTC की कीमतें 47,484 डॉलर (लगभग 36 लाख रुपये) के करीब थी.
Gadgets 360 के क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर ने भी 3.37 फीसदी की बढ़त देखी है. इसकी कीमत बढ़कर 3,439 डॉलर (लगभग 2.60 लाख रुपये) हो गई है.
क्रिप्टो निवेश फर्म मुड्रेक्स के CEO और को-फाउंडर एडुल पटेल ने गैजेट्स 360 को बताया कि 42 फीसदी के साथ मार्केट में BTC का वर्चस्व है. इसके खरीदार एक्टिव होकर ट्रेडिंग कर रहे हैं. बिटकॉइन में यह तेजी एक पॉजिटिव ट्रेंड को संकेत दे रही है.
Tether, Binance Coin, USD Coin, Ripple, Cardano और Solana जैसी क्रिप्टोकरेंसी ने भी फायदा देखा है. Terra, Avalanche, Polygon और Chainlink भी मुनाफा देख रहे हैं.
मीम क्रिप्टोकरेंसी Shiba Inu में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया है, जबकि दूसरी मीम कॉइन डॉजकॉइन DOGE को घाटा हुआ है. कई और क्रिप्टोकरेंसीज ने भी नुकसान देखा है. इनमें Polkadot, Binance USD, Cosmos, Uniswap, और Bitcoin Cash शामिल हैं.
CoinDCX की रिसर्च टीम ने Gadgets 360 को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी फंडों ने दिसंबर मध्य के बाद सबसे बड़ा फ्लो देखा है. पिछले सात दिनों में क्रिप्टो फंडों में 193 मिलियन डॉलर (लगभग 1,466 करोड़ रुपये) फ्लो हुए हैं.
यह रकम हर तरह से फ्लो हुई है. उदाहरण के लिए रूस से जंग लड़ रहा यूक्रेन ‘नाइट विजन गॉगल्स' और ‘बुलेट प्रूफ वेस्ट' जैसे सैन्य उपकरण खरीदने के लिए उसे मिले क्रिप्टो डोनेशन से कारोबार कर रहा है. यूक्रेन के उप रक्षा मंत्री एलेक्स बोर्न्याकोव ने इस महीने की शुरुआत में मीडिया को बताया था कि कुछ मिलिट्री सप्लायर्स के पास क्रिप्टो में अकाउंट्स हैं. यह बताता है कि रिटेल इन्वेस्टर्स भी क्रिप्टो स्पेस में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, रूस भी बिटकॉइन को उन देशों से पेमेंट के रूप में स्वीकार करने पर विचार कर रहा है, जिन्हें वह 'दोस्ताना' मानता है.
इस बीच, क्रिप्टो मार्केट की कुल वैल्यू 2.15 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 1,63,03,961 करोड़ रुपये) तक पहुंच गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं