लगभग एक हफ्ते के बाद बिटकॉइन की कीमत में आज बड़ी बढ़त देखी गई है. बिटकॉइन $23,000 (लगभग 18.4 लाख रुपये) के पार जा चुका है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत में 3.54 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और यह अब 24 हजार डॉलर के करीब पहुंच चुका है. भारतीय एक्सचेंज कॉइनस्विच कुबेर पर बिटकॉइन की कीमत 24,240 डॉलर यानि कि लगभग 19.4 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 2.69 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है.
ग्लोबल एक्सचेंज्स जैसे CoinMarketCap, Coinbase और Binance पर बिटकॉइन की कीमत 23,805 डॉलर यानि कि लगभग 19 लाख रुपये पर बनी हुई है. वीक टू डे परफॉर्मेंस में बिटकॉइन 3.3 प्रतिशत से ऊपर है. इस बीच ईथर की कीमत में भी बड़ा उछाल देखा गया है. खबर लिखे जाने के समय पर ईथर कॉइनस्विच कुबेर पर 1,748 डॉलर यानि कि लगभग 1.4 लाख रुपये पर ट्रेड कर रहा था. ग्लोबल लेवल पर इसकी कीमत 1,713 डॉलर यानि कि लगभग 1.37 लाख रुपये पर ट्रेड कर रही है जो कि पिछले 24 घंटों में 5.37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. CoinGecko के डेटा के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में इसकी वैल्यू में 9.6 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.
गैजेट्स 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर बताता है कि अधिकतर ऑल्टकॉइन्स की कीमत में आज बढ़ोत्तरी देखी गई है. ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैपिटलाइजेशन 4.44 प्रतिशत से बढ़ गया है. Solana, Polygon, TRON, Cardano, Chainlink जैसे सभी पॉपुलर ऑल्टकॉइन्स में आज बढ़त देखी गई है. जबकि Monero में 3.34 प्रतिशत का नुकसान दर्ज हुआ है.
मीम क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो शिबा इनु और डॉजकॉइन में भी आज हल्की बढ़त देखी गई है. वर्तमान में डॉजकॉइन 0.07 डॉलर यानि कि लगभग 5.77 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, शिबा इनु की कीमत $0.000012 (लगभग 0.000974 रुपये) पर है जो कि पिछले 24 घंटों में 3.62 प्रतिशत की बढ़त है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं