Dogecoin को बढ़ी मात्रा में कई अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया जा रहा है. अकसर व्हेल अकाउंट लाखों या करोड़ों की संख्या में क्रिप्टो टोकन को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रांस्फर करते हैं, लेकिन डॉजकॉइन ट्रांजेक्शन पर नजर रखने वाले एक प्लेटफॉर्म ने जानकारी दी है कि मात्र 24 घंटे के अंदर चंद ट्रांजेक्शन के जरिए कई करीब 200 करोड़ DOGE टोकन को कई अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया है, जिनकी कीमत अरबों में है.
DogeWhaleAlert ने सोमवार और मंगलवार के बीच कई ट्वीट्स के जरिए जानकारी दी कि 24 घंटों के अंदर एक से ज्यादा ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 200 करोड़ Dogecoin को विभिन्न अज्ञात वॉलेट में ट्रांस्फर किया गया है. सोमवार, 27 जून को तीन बड़े ट्रांजेक्शन हुए थे, जिसमें अलग-अलग समय पर दो ट्रांजेक्शन में 10 करोड़ और 80 करोड़ से ज्यादा Dogecoin ट्रांस्फर किए थे, जिनकी कीमत आज के हिसाब से करीब 495 करोड़ रुपये है.
????????????????????????????????????????????????????
— Ðogecoin Whale Alert (@DogeWhaleAlert) June 27, 2022
800,000,000 $DOGE ($57,888,800 USD) was transferred from multiple wallets to an unknown wallet.
Fee: 0.806 ($0.058 USD)
Tx: https://t.co/HIGW8XilhH#DogecoinWhaleAlert #WhaleAlert #Dogecoin #CryptoNews
उसी दिन एक बड़ी ट्रांजेक्शन और हुई, जिसमें 80 करोड़ डॉजकॉइन ट्रांस्फर किए गए थे, जिनकी कीमत आज के हिसाब से करीब 440 करोड़ रुपये है.
????????????????????????????????????????????????????
— Ðogecoin Whale Alert (@DogeWhaleAlert) June 28, 2022
294,499,984 $DOGE ($20,345,237 USD) was transferred from an unknown wallet to an unknown wallet.
Fee: 1.000 ($0.069 USD)
Tx: https://t.co/oiBvEkhgXY#DogecoinWhaleAlert #WhaleAlert #Dogecoin #CryptoNews
इसके बाद, मंगलवार, 28 जून को भी एक वॉलेट में सिंगल ट्रांजेक्शन के जरिए एक अज्ञात वॉलेट में 294,499,984 DOGE ट्रांस्फर किए गए थे. खबर लिखते समय तक इतने डॉजकॉइन की कीमत करीब 162 करोड़ रुपये थी.
कुल मिलाकर 24 घंटों के अंदर कई अज्ञात वॉलेट में कई ट्रांजेक्शन के जरिए करीब 200 करोड़ डॉजकॉइन ट्रांस्फर किए गए थे, जिनकी कीमत आज के समय में लगभग 1,097 करोड़ रुपये होती है.
@DogeWhaleAlert के पहले के एक ट्वीट के अनुसार, फिलहाल, लोकप्रिय निवेश ऐप Robinhood के पास Dogecoin की भौचक्का करने वाली राशि है. सटीक संख्या की बातए तो प्लेटफॉर्म के पास वर्तमान में 40,438,384,662 मीम कॉइन हैं. इसकी कीमत आज के समय में करीब 22 हजार करोड़ रुपये है. ये क्रिप्टोक्यूरेंसी की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई का 30.48% है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं