विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

एक हफ्ते में 130 करोड़ Shiba Inu किए गए बर्न

Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, वर्तमान में Shiba Inu टोकन 0.000998 रुपये में ट्रेड हो रहा है. यदि 130 करोड़ शीबा इनु टोकन की वैल्यू वर्तमान कीमत के हिसाब से करीब 12 लाख रुपये होती है.

एक हफ्ते में 130 करोड़ Shiba Inu किए गए बर्न
Shiba Inu बर्न पोर्टल को अप्रैल में शुरू किया गया था

Shiba Inu टोकन की बर्निंग थमने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन करोड़ों SHIB टोकन को बर्न किया जा रहा है. इस टोकन की बर्निंग के लिए SHIB प्रोजेक्ट ने Ryoshi Vision के साथ मिलकर Shiba Inu बर्न पोर्टल लॉन्च किया था, जिसके जरिए टोकन बर्न करने वाले होल्डर्स को रिवॉर्ड दिए जाने का वादा भी किया गया था. हालांकि, इसमें कम्युनिटी ने रिवॉर्ड मिलने में देरी की शिकायत भी की है. इसके बाद भी टोकन की बर्निंग में कमी नहीं आई है. बर्निंग एक्टिविटी पर नजर रखने वाले एक ट्रैकर का दावा है कि सात दिनों के भीतर 1.13 बिलियन (130 करोड़) SHIB टोकन बर्न किए गए हैं.

Shibburn ने रविवार को जानकारी दी कि शीबा इनु होल्डर्स द्वारा 130 करोड़ टोकन को बर्न कर दिया गया है. टोकन बर्निंग का मतलब यह है कि इन टोकन को मुख्य सर्कुलेटिंग सप्लाई से स्थाई रूप से बाहर कर दिया जाता है. बर्निंग का असर लंबे समय में टोकन की कीमत पर सकारात्मक असर के रूप में देखा जाता है. यदि आप सोच रहे हैं कि 130 करोड़ टोकन बहुत ज्यादा है, तो बता दें कि ये SHIB की 550 लाख करोड़ की कुल सर्कुलेटिंग सप्लाई का मात्र 0.0002% है. 
 


Gadgets 360 क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर के अनुसार, वर्तमान में Shiba Inu टोकन 0.000998 रुपये में ट्रेड हो रहा है. यदि 130 करोड़ शीबा इनु टोकन की वैल्यू वर्तमान कीमत के हिसाब से करीब 12 लाख रुपये होती है.

इससे पहले, 26 जुलाई को भी 24 घंटों में Shib Inu के 17.4 करोड़ से ज्यादा टोकन को बर्न किया गया था. इस तरह की बर्निंग पिछले कुछ हफ्तों से लगातार हो रही है.

इससे अलग, बता दें कि Shopping.io शीबा इनु होल्डर्स को फ्री शिपिंग का मौका दे रहा है. इसके साथ ही उन्हें 2% डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह ऑफर दो हफ्ते के लिए वैध है. Shopping.io पर शॉपिंग करने वाले कस्टमर्स, जो शिबा इनु में पेमेंट करेंगे, उन्हें 2 प्रतिशत का खास डिस्काउंट दिया जाएगा और शिपिंग भी फ्री होगी. पेमेंट के लिए कंपनी CoinPayments नामक पॉपुलर पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करती है. 

Shopping.io को 2020 में लॉन्च किया गया था, जो कस्टमर्स को लगभग 200 से ज्यादा क्रिप्टोकरेंसी में शॉपिंग करने की एक्सेस देती है. इसके कस्टमर्स बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स जैसे Amazon, eBay, Walmart आदि से क्रिप्टो में पेमेंट करके शॉपिंग कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की मदद से वह सप्लाई चेन की क्षमता को बढ़ा सकती है. Shopping.io से शॉपिंग करने के लिए यूजर को प्लेटफॉर्म पर एक अकाउंट बनाकर स्वयं को रजिस्टर करवाना होता है. उसके बाद यूजर डैशबोर्ड पर जाकर विभिन्न कंपनियों के प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shiba Inu, Shiba Inu Burn News, Shiba Inu Burn Portal, Shiba Inu Burning, शीबा इनु, शीबा इनु बर्न, शीबा इनु बर्न न्‍यूज, शीबा इनु बर्न पोर्टल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com