पुणे पुलिस ने एक 62 वर्षीय महिला की हत्या का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबिक, महिला के शरीर के टुकडे कर उसके बेटे और पोते ने पहले बोरे में भरे, जिसके बाद उन्हें नदी में फेंक दिया. इस मामले में दोनों आरोपियाों को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था. एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पहली नजर में ये लग रहा है कि इस वारदात को महिला के बेटे संदीप गायकवाड़ और उसके पोते साहिल ने अंजाम दिया. वे महिला उषा गायकवाड़ से इसलिए नाराज थे, क्योंकि उसने उन्हें अपना घर छोड़ने के लिए कहा था.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "5 अगस्त को साहिल और संदीप ने मुधवा पुलिस स्टेशन में उषा गायकवाड़ के बारे में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी." उन्होंने कहा कि महिला की बेटी शीतल कांबले और उषा गायकवाड़ के लापता होने के पीछे पिता-पुत्र की संभावित भूमिका द्वारा भी प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अधिकारी ने कहा कि संदीप और साहिल को हिरासत में ले लिया गया और उनसे पूछताछ में पता चला कि वे महिला से नाराज थे क्योंकि उसके पास केशव नगर इलाके में घर और सोने के गहने थे.. "
ये भी पढ़ें : एकजुट है भारत, कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा शुरू करना चाहती है तो पाकिस्तान में शुरू करे : असम CM
आरोपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, साहिल ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी, उसने एक इलेक्ट्रिक कटर मशीन खरीदी और सबूत नष्ट करने के लिए महिला के शरीर को टुकड़ों में काट दिया. फिर उन्हें एक बोरी में भर दिया जिसे नदी में फेंक दिया गया था." 23 अगस्त को मुथा नदी के तट पर थुर के पास एक शव तैरता मिला था. व्यक्ति और उसके बेटे के खिलाफ हत्या और सबूत नष्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं