पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में नागपुर से अपने घर लौट रहे 24 वर्षीय प्रवासी कामगार की भीड़ ने चोर समझकर कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत पीपलतला गांव के लोगों के एक समूह ने शुक्रवार रात प्रताप मंडल को पकड़ा तथा रस्सी और लोहे की जंजीर से हाथ-पैर बांधे और बुरी तरह पीट दिया.
उन्होंने बताया कि नजदीकी मलियोर गांव के निवासी मंडल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे चाचल सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि वहां शनिवार रात उसकी मौत हो गई, उसके शव को रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया.
हरिश्चंद्रपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दास ने कहा कि जांच जारी है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. पीड़ित की मां संजू मंडल ने दावा किया कि उनका बेटा चोर नहीं था. उन्होंने हत्यारों को अनुकरणीय दंड देने की मांग की.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं