विज्ञापन
This Article is From May 24, 2020

दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे दो समुदायों में झगड़ा हुआ, पुलिस बल तैनात

शराब के नशे में धुत्त आठ-दस लोगों ने दूसरे समुदाय के दो भाइयों की पिटाई की, दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया

दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे दो समुदायों में झगड़ा हुआ, पुलिस बल तैनात
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

बीती रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर मेट्रो स्टेशन के नीचे अलग-अलग समुदाय के कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो गया. एहितयात के तौर पर वहां आरएएफ और पुलिस बल तैनात कर दिया गया गया है. पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.  

जानकारी के मुताबिक एक समुदाय के दो भाइयों का कुछ लोगों से झगड़ा हुआ. वह दोनों भजनपुरा के रहने वाले हैं. आरोप है कि दूसरे समुदाय के 8-10 लोग, जो शराब के नशे में थे, ने दोनों में से एक भाई के साथ मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया और धर्म को लेकर कमेंट किए. उनसे कुछ नारे भी लगाने के लिए कहा. 

इसके बाद दोनों समुदायों के कुछ लोग इकट्ठे हो गए. हालांकि पुलिस का कहना है कि इस झगड़े का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है. एहतियात के तौर पर  वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

VIDEO : दो गुटों में कैसे आई टकराव की नौबत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com