विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2023

यूपी : इंदिरापुरम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश, 2 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में कार में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक गाजियाबाद का रहने वाला है और एक हरियाणा का है. दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

यूपी :  इंदिरापुरम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार से कुचलने की कोशिश, 2 लोग गिरफ्तार
कुचलने की नियत से कार पुलिसकर्मी पर चढ़ाने की कोशिश

गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम में कल देर शाम चेकिंग के लिए कार को रोकना एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. कार सवार दो युवकों ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी को कुचलने की नियत से कार पुलिसकर्मी पर चढ़ाने की कोशिश की. इस पूरे घटनाक्रम में ट्रैफिक पुलिस कर्मी काफी दूर तक उनके बोनट पर चढ़ता हुआ भी गया. इस बात की सूचना पुलिस को दी गई तो उसके बाद पुलिस ने चारों तरफ से घेर कर दोनों आरोपियों को पकड़ा.

टाटा आल्ट्रोज के बंपर में पड़े निशान देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कैसा रहा होगा. पुलिस ने इस मामले में कार में मौजूद 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से एक शख्स गाजियाबाद का रहने वाला है और एक हरियाणा का है. दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. गाड़ी चला रहा अभी त्यागी इंदिरापुरम गाजियाबाद का रहने वाला है वही दूसरा अक्षय त्यागी हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कर ली है.

ये भी पढ़ें : "दिल्ली शराब नीति" को लेकर अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने किया बड़ा प्रदर्शन

ये भी पढ़ें : छावला गैंगरेप केस का आरोपी अब ऑटोड्राइवर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com