विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2017

नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में 19 साल के लड़के की पिटाई, नंगा कर वीडियो भी बनाया

नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में 19 साल के लड़के की पिटाई, नंगा कर वीडियो भी बनाया
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
ठाणे: ठाणे जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ प्रेम प्रसंग मामले में पांच लोगों ने 19 वर्षीय एक युवक को कथित तौर पर नंगा कर दिया और पिटाई की. पुलिस ने बताया कि 14 वर्षीय लड़की के भाई और उसके दोस्तों सहित चार आरोपियों को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया. युवक यहां मीरा रोड पर एक केबल टीवी ऑपरेटर के रूप में काम करता है. शुक्रवार को दर्ज शिकायत के मुताबिक, दो अप्रैल को दो युवक उसके कार्यालय में आए और कथित तौर पर उसकी पिटाई कर दी. नवघर थाना के एक अधिकारी ने बताया कि बाद में वे युवक को जबर्दस्ती एक कार में ले गये जहां पर अन्य आरोपी पहले से ही उसकी प्रतीक्षा कर रहे थे.

करीब 20 वर्षीय सभी पांचों आरोपी युवक को एक नजदीकी जंगल ले गये जहां पर कथित तौर पर उसे बांध दिया और स्कूल की एक छात्रा के साथ उसके संबंध को लेकर पूछताछ की और फिर उसे धमकी दी. अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने अपने मोबाइल में घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपहरण, घर में अनाधिकार प्रवेश, हमला या गलत तरीके से रोकने, उकसाने और आपराधिक धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पांचवें आरोपी को पकड़ने के लिए एक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com