प्रतीकात्मक चित्र
पलवल (हरियाणा):
हरियाणा के पलवल जिला में एक किशोरी को अगवा करने, उसे बंधक बनाकर रखने और उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के आरोप में महिला थाना पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है.
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां ने महिला पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि सोमवार को उनकी 15-वर्षीय बेटी को रास्ते से अगवा कर लिया गया और उसे एक कमरे में बंधक बना कर रखा. एक महिला की मदद से अन्य आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया.
घर लौटने पर किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन पीड़ित किशोरी को महिला थाना लेकर गए, जहां पुलिस ने पीड़ित का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया. मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सारिका ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आरोपी अभी फरार हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीड़ित किशोरी की मां ने महिला पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि सोमवार को उनकी 15-वर्षीय बेटी को रास्ते से अगवा कर लिया गया और उसे एक कमरे में बंधक बना कर रखा. एक महिला की मदद से अन्य आरोपियों ने उसके साथ बलात्कार किया और बाद में जान से मारने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया.
घर लौटने पर किशोरी ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. परिजन पीड़ित किशोरी को महिला थाना लेकर गए, जहां पुलिस ने पीड़ित का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया. मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सारिका ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. आरोपी अभी फरार हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं