विज्ञापन

सेक्स चैट के लिए लेना पड़ता था टोकन... साइप्रस से नोएडा तक ऐसे चलता था सैक्स रैकेट

इस रैकेट की मदद से नोएडा के इस कपल ने करोड़ों रुपये की कमाई की है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इस कपल के तार देश के अंदर किन-किन राज्यों तक फैले हैं.

सेक्स चैट के लिए लेना पड़ता था टोकन... साइप्रस से नोएडा तक ऐसे चलता था सैक्स रैकेट
पोर्नोग्राफी रैकेट में हो रहे हैं कई खुलासे
नई दिल्ली:

दिल्ली से सटे नोएडा में बीते लंबे समय से पोर्नोग्राफी का रैकेट चलाया जा रहा था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस रैकेट का शनिवार को भंडाफोड़ किया है. जांच एजेंसी ने इस मामले में कई बड़े खुलासे किए हैं. अभी तक की जांच में पता चला है कि इस पूरे रैकेट को एक कपल चला रहा था. जांच में तो ये भी पता चला है कि ये कपल नोएडा के एक फ्लैट में स्टूडियो बनाकर पोर्न वीडियो शूट कराता था. सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच पता चला है कि पोर्नोग्राफी का ये पूरा रैकेट टोकन पर आधारित था यानी अगर आपको बताए गए साइट पर कुछ भी देखना हो तो उसके लिए पहले टोकन खरीदना होगा. इन पोर्नोग्राफी साइट्स पर अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो और लाइव चैट का ऑपशन दिया गया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

चेहरा देखकर चैट करने पर अलग से लगते थे पैसे 

सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि इस साइट पर जो भी विजिट करता था उससे हर एक चीज के लिए अलग से पैसे चार्ज किए जाते हैं. मसलन, अगर किसी को एक मिनट का वीडियो देखना है तो उसके लिए अलग चार्च था, किसी को अगर अलग एज ग्रुप के वीडियो को देखना होता था तो उनसे अलग से पैसे चार्ज किए जाते थे. जांच में पता चला है कि अगर लाइव चैट के दौरान आपको सामने वाली लड़की का चेहरा देखना है तो इसके लिए भी अलग से चार्ज किए जाते थे. यानी इस साइट पर हर सेगमेंट और हर कैटेगरी के वीडियो और चैट्स के लिए रेट लिस्ट अलग-अलग थी. 

साइप्रस से लेकर नोएडा तक फैला था जाल 

इस रैकेट के तार कई देशों तक फैले होने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि अभी इसकी जांच चल रही है. कहा जा रहा है कि इस रैकेट को चलाने में कई और देश के लोगों और एजेंसियां भी शामिल थीं. इस रैकेट की मदद से नोएडा के इस कपल ने करोड़ों रुपये की कमाई की है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आखिर इस कपल के तार देश के अंदर किन-किन राज्यों तक फैले हैं.

Facebook के जरिए होती थीं लड़कियां हायर

ये सिंडिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के जरिए काम कर रहा था.सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने फेसबुक पर एक पेज बनाया था.जिसमें लड़कियों को मॉडलिंग के ऑफर और मोटी सैलरी का लालच दिया जाता था. दिल्ली-एनसीआर की कई लड़कियों ने इस पेज के जरिए कपल से संपर्क किया था. जब वे नोएडा के फ्लैट पर ऑडिशन के लिए पहुंचीं तो आरोपी महिला ने उनको पोर्न रैकेट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव दिया था. आरोपी लड़कियों को 1 से 2 लाख रुपये महीने कमाने का लालच देते थे. कई लड़कियां पैसे के लालच में आकर इस रैकेट का हिस्सा बन भी गईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: