हुगली जिले के एक नर्सिंग होम में पांच-छह लोगों ने जमकर हंगामा किया
- अपने एक घायल साथी का इलाज कराने आए थे ये लोग
- आईसीयू में घुसकर डॉक्टर पर तान दी अस्पताल
- पुलिस को बुलाने से पहले सभी भाग खड़े हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता:
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में रविवार तड़के हथियारों से लैस कुछ लोग अपने एक घायल साथी का इलाज कराने के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. उनका एक साथी किसी हादसे में मामूली रूप से जख्मी हो गया था. यही नहीं उन लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों पर हमला भी बोल दिया और जमकर हंगामा किया. यह घटना श्रीरामपुर के पैरामाउंट नर्सिंग होम की है. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में यह पूरी वारदात कैद हो गई.
यह भी पढ़ें : इंसानियत की मिसाल बने यूपी के बीजेपी विधायक, घायल शख्स को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच-छह लोग अस्पताल में घुस आए. इनमें से कुछ लोग आईसीयू के अंदर चले गए और वहां ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर पिस्तौल तान दी और अपने घायल साथी का तुरंत इलाज करने को कहा. जब इन लोगों को मरीज को भर्ती कराने के लिए जरूरी फॉर्म भरने को कहा गया तो उन लोगों ने रिसेप्शनिस्ट की पिटाई कर दी. इससे पहले कि अस्पताल के स्टाफ पुलिस को बुलाते, ये लोग आनन-फानन में अस्पताल से निकल गए. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
यह भी पढ़ें : मरीज के रिश्तेदारों के हमले में डॉक्टर बुरी तरह जख्मी, एक आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाई
पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद यह गैंग कोई छोटा-मोटा क्राइम करके भागा था या इनकी किसी दूसरे गैंग के बदमाशों से झगड़ा हुआ था, जिसमें शायद इनका एक साथी घायल हो गया था.
VIDEO : बुलंदशहर के प्राइवटे अस्पताल में डॉक्टर को पीटा
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : इंसानियत की मिसाल बने यूपी के बीजेपी विधायक, घायल शख्स को कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 6:30 बजे मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए पांच-छह लोग अस्पताल में घुस आए. इनमें से कुछ लोग आईसीयू के अंदर चले गए और वहां ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर पर पिस्तौल तान दी और अपने घायल साथी का तुरंत इलाज करने को कहा. जब इन लोगों को मरीज को भर्ती कराने के लिए जरूरी फॉर्म भरने को कहा गया तो उन लोगों ने रिसेप्शनिस्ट की पिटाई कर दी. इससे पहले कि अस्पताल के स्टाफ पुलिस को बुलाते, ये लोग आनन-फानन में अस्पताल से निकल गए. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.
यह भी पढ़ें : मरीज के रिश्तेदारों के हमले में डॉक्टर बुरी तरह जख्मी, एक आरोपी ने पुलिस हिरासत में फांसी लगाई
पुलिस ने आशंका जताई है कि शायद यह गैंग कोई छोटा-मोटा क्राइम करके भागा था या इनकी किसी दूसरे गैंग के बदमाशों से झगड़ा हुआ था, जिसमें शायद इनका एक साथी घायल हो गया था.
VIDEO : बुलंदशहर के प्राइवटे अस्पताल में डॉक्टर को पीटा
पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन ने कहा है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं