दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में एक युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने महज 12 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन और दो लैपटॉप बरामद किए हैं. इन आरोपियों के नाम मैग्गी और प्रेम हैं.
दोनों आरोपी दिल्ली के मंडावली इलाके में रहते थे. अक्सर ये दोनों देर रात में कनॉट प्लेस के बंगला साहेब गुरुद्वारे के पास बने सेल्टर होम में जबरन घुस जाते थे और वहीं रात बिताते थे. उसी शेल्टर होम में रहने वाला एक युवक प्रवीण इनका विरोध करता था इसी बात से नाराज होकर रविवार को देर रात इन दोनों ने प्रवीण पर चाकू और ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने सीसीटीवी और मृतक के घायल अवस्था में दिए बयानों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने जो समान बरामद किया उसके आधार पर पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि ये दोनों आरोपी कहीं लुटेरे या किसी अन्य क्राइम में लिप्त तो नहीं हैं क्योंकि इनके पास से 14 मोबाइल फोन और 2 लैपटॉप बरामद हुए हैं. शक है कि ये आरोपी अन्य गतिविधियों में भी लिप्त थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं