विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2025

मुंबई पुलिस ने नकली नोटो के रैकेट का किया भंडाफोड़, एक अरेस्ट,बाकियों की तलाश जारी

मुंबई की कालाचौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- इस मामले में शिकायतकर्ता दीपक पुरुषोत्तम जाधव (31) को आरोपी कबीर और नवाब मोकर ने संपर्क किया और कहा कि उनके पास 500 रुपये के नकली नोट हैं, जिन्हें स्कैन और कैश डिपॉजिट एटीएम मशीन से आसानी से गुजारा जा सकता है.

मुंबई पुलिस ने नकली नोटो के रैकेट का किया भंडाफोड़, एक अरेस्ट,बाकियों की तलाश जारी
प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई की कालाचौकी पुलिस ने कॉटन ग्रीन इलाके में एक बड़ी कारवाई करते हुए 25 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. ये कई बंडलों में 500-500 रुपये के नकली नोटों के रूप में भरे हुए थे.  इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अंकित दीनानाथ पाराशर के रूप में हुई है. इसके अलावा पुलिस आरोपी समा हुसैन लतीफ,कबीर और रंजीत बेरा के रूप  की तलाश में जुटी है. इस मामले में अब पुलिस नकली नोटों के रैकेट के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है.

मुंबई की कालाचौकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- इस मामले में शिकायतकर्ता दीपक पुरुषोत्तम जाधव (31) को आरोपी कबीर और नवाब मोकर ने संपर्क किया और कहा कि उनके पास 500 रुपये के नकली नोट हैं, जिन्हें स्कैन और कैश डिपॉजिट एटीएम मशीन से आसानी से गुजारा जा सकता है. उसे इसके लिए 1 लाख रुपए देने होंगे. शिकायतकर्ता ने आरोपियों की इस गतिविधि की सूचना पुलिस अधिकारी को दी,इस जानकारी के मिलने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों ने चार टीमों का गठन किया.

इसके बाद रे रोड स्टेशन पूर्व में  पुलिस ने जाल बिछाया. इसके बाद शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों से संपर्क किया तो उसने बताया कि अंकित नामक शख्स उसके पास नकली नोटों को लेकर आ रहा है,जैसे आरोपी अंकित रात 12.30 बजे वहां पहुंचा,जैसे ही वह वहां पहुंचा, शिकायतकर्ता ने पुलिस को अलर्ट किया. इसके बाद पुलिस ने  आरोपी अंकित को हिरासत में ले लिया. इसके बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से नकली नोटों के 5 बंडल बरामद हुए. 

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बंडलों में सिर्फ ऊपर भारतीय नोट हैं,जबकि उसके अंदर नकली नोट भरे हुए है. जांच में यह भी पता चला कि एक लाख रुपए के बदले में 5 लाख नकली नोट देकर यह गिरोह ठगी को अंजाम दे रहा था. इस गिरोह ने पिछले एक महीने में कई लोगों को इस तरह से ठग भी चुका है. इस मामले में आगे की जांच जारी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com