दिल्ली के प्रेमनगर में महिला रूपा के साथ उसके मासूम बच्चे की भी हत्या कर दी गई (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:
दिल्ली के प्रेम नगर गली नंबर एक में मां और बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूत्रों की मानें तो रूपा का पति अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था. करीब 3:30 बजे रूपा का देवर जब घर पर आया और किसी काम से जब वह गेट खोल कर देखने लगा तो पता चला कि रूपा और उसके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई.
इसके बाद उसने अपने भाई और पुलिस को फोन किया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. किस वजह से मां और बेटे की हत्या हुई और किसने की, अभी इसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
पुलिस पूछताछ के लिए रूपा के पति और देवर को फ़िलहाल थाने ले गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं