विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2019

झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, भीड़ ने अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ले ली

रामगढ़ जिले के गंडके में बच्चा चोर के शक में भीड़ ने की पिटाई, इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत

झारखंड में फिर मॉब लिंचिंग, भीड़ ने अज्ञात व्यक्ति की पीट-पीटकर जान ले ली
प्रतीकात्मक फोटो.
  • पिटाई से घायल व्यक्ति को गंभीर अवस्था में रांची रिम्स भेजा गया
  • अस्पताल में डॉक्टरों ने पीड़ित को मृत घोषित कर दिया
  • मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रांची:

रामगढ़ जिले के गंडके में बच्चा चोर की अफवाह में मॉब लिंचिंग की वारदात हुई. भीड़ के हमले से घायल व्यक्ति की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों का कहना है कि सुबह से ही उसको संदिग्ध स्थिति में देखा जा रहा था. जब उसने एक बच्चे को पकड़ा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ा.

घटना के संबंध में बताया जाता है बीती रात लगभग एक बजे गंडके में बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को गंभीर अवस्था में देखकर उसे इलाज के लिए रांची रिम्स भेज दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों का कहना है कि सुबह से ही उसको संदिग्ध स्थिति में देखा जा रहा था. जब उसने एक बच्चे को पकड़ा तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ा. पकड़ने के बाद ग्रामीणों की पिटाई से उसकी मौत नहीं हुई बल्कि राह चलते लोगों की पिटाई से उसकी मौत हुई है.  

समस्तीपुर : इंजीनियर पहुंचे रेलवे लाइन का सर्वे करने, ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर धुन दिया

रामगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक अनजान व्यक्ति को पीट रहे हैं. सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

झारखंड में अब एक और व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया

आपको बताते चलें कि बच्चा चोरी को लेकर कानून को हाथ में लेने की यह कोई पहली घटना नहीं है. पूर्व में भी बरकाकाना थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में भिखारी की पिटाई की गई. रामगढ़ जिले में एक सप्ताह के भीतर अलग-अलग तीन घटनाओं में स्थानीय लोगों ने नियम कानून को ताक पर रखकर मारपीट की, हालांकि सभी पिटने वाले शख्स मौत के मुंह से बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन आज रामगढ़ में बच्चा चोरी के आरोप में पिटे युवक ने दम तोड़ दिया. जल्द ही पुलिस ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जल्द ही कोई ठोस पहल नहीं की तो आगे भी बेकसूर लोग मारे जा सकते हैं.

VIDEO : चोरी करने वाले युवक की पीट-पीटकर हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com