मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में 21 वर्षीय एक युवक ने एक महिला के छह वर्षीय बेटे की कथित तौर पर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि महिला ने उसके साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने से मना कर दिया. यह जानकारी एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने सोमवार को दी. यह घटना बड़वानी जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धाबाबावड़ी में शनिवार को हुई. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 18 दिसंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह और उसकी 23 वर्षीय पत्नी मजदूरी करने सिलावद गए थे. शुक्ला ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपनी शिकायत कहा था कि शाम को जब वे लौटे तो उसका छह वर्षीय बालक बालवीर घर पर नहीं था. उन्होंने कहा कि इसके बाद आसपास पता करने पर पता चला कि गांव का ही नाना उर्फ दिनेश लाल बालक को साथ लेकर गया और खेत में मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.
शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने बालक का शव बरामद करके उसका पोस्टमॉर्टम करवाया और मामला दर्ज करके प्रकरण को विवेचना में लेकर पुलिस टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी दिनेश की तत्काल सूचना संकलित करते हुए घटना के 24 घंटे के अंदर ही उसे ठीकरी क्षेत्र के ग्राम नायदड़ से पकड़ लिया. शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बालक की मां के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था, लेकिन उसके द्वारा मना करने पर उसके छह वर्षीय पुत्र को खेत में ले गया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, जहां से उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं