विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

दिल्ली में पाबंदी के बीच चल रही थी हुक्का और शराब पार्टी, रेस्टोरेंट मालिक समेत 42 लोग गिरफ्तार 

राजधानी में किसी भी रेस्टोरेंट में शराब या हुक्का परोसने पर फिलहाल पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. 

दिल्ली में पाबंदी के बीच चल रही थी हुक्का और शराब पार्टी, रेस्टोरेंट मालिक समेत 42 लोग गिरफ्तार 
रेस्टोरेंट में मौजूद 42 लोगों को गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)
नई दिल्ली:

दिल्ली के पश्चिम विहार (Delhi Paschim Vihar) इलाके में बीती रात एक्साइज विभाग (Excise Department) की टीम ने एमएमडी (MMD) नाम के एक रेस्टोरेंट में छापा मारा, रेस्टोरेंट में उस वक्त 42 लोग मौजूद थे जो कोरोना के इस दौर में सोशल डिस्टेसिंग की धज़्ज़ियां उड़ाते हुए पार्टी कर रहे थे.रेस्टोरेंट में अवैध तरीके से शराब परोसी जा रही थी और लोग हुक्का भी पी रहे रहे. एक्साइज विभाग ने यहां से 8 हुक्के और बड़े पैमाने पर शराब बरामद की है.

रेस्टोरेंट चलाने वाले 34 साल के शीतल चौहान समेत रेस्टोरेंट में मौजूद 42 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली सरकार ने शहर में शर्तों के साथ रेस्टोरेंट को खोलने की अनुमति दी है. जिसके तहत रेस्टोरेंट में उसकी क्षमता के 50 प्रतिशत ही लोग सोशल डिस्टेसिंग के साथ बैठ सकते हैं.

रेस्टोरेंट में चल रही पार्टी में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, परोसी गई शराब-बीयर, लड़कियां समेत 31 अरेस्ट

जबकि राजधानी में किसी भी रेस्टोरेंट में शराब या हुक्का परोसने पर फिलहाल पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई है. 

दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में हो रही थी पार्टी, पुलिस ने की कार्रवाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महिला के घर में जबरन घुसा BJP का नगर सेवक, छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार
दिल्ली में पाबंदी के बीच चल रही थी हुक्का और शराब पार्टी, रेस्टोरेंट मालिक समेत 42 लोग गिरफ्तार 
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Next Article
रेलवे स्टेशन पर 840 कैन विदेशी बीयर के साथ पकड़ी गई नाइजीरियाई महिला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com