विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

गुजरात : चलन से बाहर हो चुके 83.5 लाख रुपये मूल्य के नोट के साथ चार गिरफ्तार

दाहोद जिले के देवगढ़ बरिया तहसील में गमरी गांव के नजदीक पुलिस ने चलन से बाहर हो चुके 83.5 लाख रुपये मूल्य के नोट के साथ शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया.

गुजरात : चलन से बाहर हो चुके 83.5 लाख रुपये मूल्य के नोट के साथ चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो.
  • तीन लोग सूरत के हैं, जबकि चिराग पटेल नवसारी का है
  • पुलिस की टीम घटना की जांच कर रही है
  • प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
दाहोद: दाहोद जिले के देवगढ़ बरिया तहसील में गमरी गांव के नजदीक पुलिस ने चलन से बाहर हो चुके 83.5 लाख रुपये मूल्य के नोटों के साथ शनिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. चलन से बाहर हो चुके नोट लेकर सूरत से चार लोगों के दाहोद जाने की खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें : यूपी के पूर्व मंत्री की गाड़ी से 30 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद, क्या अब भी बदले जा रहे ये नोट?

देवगढ़ बरिया के पुलिस उप निरीक्षक बरिवा राबरी ने बताया कि 13,833 नोट चलन से बाहर किए गए 500 रुपये के नोट हैं, जबकि 1,434 नोट 1,000 रुपये के हैं. उन्होंने बताया, हमें सूचना मिली कि सूरत से चार लोग चलन से बाहर किए गए नोट को लेकर दाहोद जा रहे हैं. उनके वाहन की तलाशी लेने पर हमें नोटों से भरा बैग मिला. इस सिलसिले में हमने सीआरपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 4 लोगों को हिरासत में लिया. 

VIDEO: नोटबंदी में बाहर हुई रकम सिस्टम में लौटी : RBI
राबरी ने बताया कि हिरासत में लिए गए चार लोगों की पहचान प्रितेश पटेल, केतन मेहसुरिया, नरेश अहीर और चिराग पटेल के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि तीन लोग सूरत के हैं, जबकि चिराग पटेल नवसारी का रहने वाला है. उन्होंने बताया, हम इस घटना की जांच कर रहे हैं. प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है. 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com