विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

जर्मन महिला से हैदराबाद में ड्राइवर ने किया रेप, दोस्त से मिलने आई थी भारत; पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महिला अपने एक पुरुष दोस्त के साथ चार मार्च के दिन को एक अन्य दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी जिसके साथ उसने इटली में पढ़ाई की थी.

जर्मन महिला से हैदराबाद में ड्राइवर ने किया रेप, दोस्त से मिलने आई थी भारत; पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हैदराबाद के पहाड़ीशरीफ थाने में मामला दर्ज
हैदराबाद:

हैदराबाद में 22 वर्षीय एक जर्मनी की महिला और उसके दोस्त को अपनी कार में बैठाने के बाद महिला से रेप करने के आरोप में 25 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस बारे में मंगलवार को यह जानकारी दी. आरोपी पहले दुबई में ड्राइवर का काम करता था. उसने सोमवार देर शाम यहां कार की पिछली सीट पर जर्मन महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी जर्मन महिला

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि जर्मन महिला अपने एक पुरुष दोस्त के साथ चार मार्च के दिन को एक अन्य दोस्त से मिलने हैदराबाद आई थी जिसके साथ उसने इटली में पढ़ाई की थी.

जर्मन महिला को शहर घुमाने का दिया झांसा

पुलिस के अनुसार, जब पीड़िता और उसका दोस्त सोमवार को मीरपेट इलाके में थे, तो अपने पांच नाबालिग दोस्तों के साथ शहर में घूम रहे कार चालक ने उसे शहर घुमाने की बात कही. इसके बाद दोनों कार में सवार हो गए और कई स्थानों पर गए व रास्ते में तस्वीरें लीं. बाद में ड्राइवर ने अपने दोस्तों और महिला के मित्र को उतार दिया और शाम साढ़े सात बजे पीड़िता के साथ शहर के बाहरी इलाके मामीडीपल्ली में गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

वह और तस्वीरें लेने का झांसा देकर एक जगह रुका और कथित तौर पर अपराध को अंजाम दिया. इसके बाद महिला ने अपने जर्मन दोस्त को घटना की जानकारी दी और पहाड़ीशरीफ थाने में मामला दर्ज कराया. भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई. जांच के दौरान आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल कार जब्त कर ली है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com