विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2023

G20 शिखर सम्मेलन : ऑटो में हथियार ले जाने की अफवाह फैलाने का आरोपी गिरफ्तार

झगड़ा होने पर नाराज आरोपी कुलदीप ने दिल्ली पुलिस को ऑटो में हथियार और विस्फोटक होने की गलत जानकारी दी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

G20 शिखर सम्मेलन : ऑटो में हथियार ले जाने की अफवाह फैलाने का आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

G20 को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आज दोपहर में डीसीपी आउटर नॉर्थ के ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए एक शख्स ने जानकारी दी थी कि एक ऑटो प्रगति मैदान की तरफ जा रहा है जिसमें हथियार और विस्फोटक हैं. ट्वीट में ऑटो की फोटो और रजिस्ट्रेशन नंबर भी अपलोड किया गया था.

इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने तुरंत भलस्वा डेयरी में ऑटो के मालिक गुरमीत के पास पहुंची. गुरमीत ने बताया कि ऑटो उसका भाई हरचरण सिंह चलाता है. 

पुलिस उसी इलाके में रहने वाले हरचरण के पास पहुंची. उसने बताया कि वह ऑटो में कपड़े लेकर चांदनी चौक जाता है. उसने बताया कि उसका कुलदीप नाम के शख्स से ऑटो पार्क करने को लेकर झगड़ा है. 

इसके बाद पुलिस उसी गली में रहने वाले कुलदीप के पास पहुंची. कुलदीप ने बताया कि हरचरण उसके घर के बाहर ऑटो खड़ा कर देता है, इसलिए उसका हरचरण से झगड़ा चल रहा है. इसी ने नाराज होकर उसने पुलिस को ऑटो में हथियार और विस्फोटक होने की गलत जानकारी दी. पुलिस ने कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"मेरे परिवार को न्याय चाहिए": बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बोले उनके बेटे MLA जीशान सिद्दीकी
G20 शिखर सम्मेलन : ऑटो में हथियार ले जाने की अफवाह फैलाने का आरोपी गिरफ्तार
झारखंड : रांची में तीन दिन में तीन हत्याएं; अपराधियों ने नेता, वकील और पुलिस अधिकारी की जान ली
Next Article
झारखंड : रांची में तीन दिन में तीन हत्याएं; अपराधियों ने नेता, वकील और पुलिस अधिकारी की जान ली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com