विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

Coronavirus के नाम पर ठगी, पुलिस की साइबर सेल बदमाशों की तलाश में जुटी

पीएम राहत कोष की एक फर्जी UPI ID बनाकर लोगों से मोटा पैसा ऐंठने का मामला, दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की

Coronavirus के नाम पर ठगी, पुलिस की साइबर सेल बदमाशों की तलाश में जुटी
प्रतीकात्मक फोटो.
  • लोगों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए मदद करने को कहा जा रहा था
  • SBI और नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसकी शिकायत दी थी
  • पुलिस ने कहा- सोशल मीडिया, मेल पर कोरोना से जुड़े संदिग्ध लिंक न खोलें
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के नाम पर ठगी करने वाले कुछ लोगों की तलाश में जुटी है. पुलिस की साइबर सेल ने इस मामले में केस दर्ज किया है. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए पीएम राहत कोष की एक फर्जी UPI ID बनाकर लोगों से मोटा पैसा ऐंठने के मामले में एक एफआईआर दर्ज की है. प्रधानमंत्री राहत कोष की इस फर्जी आईडी के जरिए लोगों से कोरोना महामारी से निपटने के लिए वर्चुअल तरीके से पेमेंट करने को कहा जा रहा था. इसकी एक शिकायत साइबर सेल को मिली थी.

दरअसल पीएम राहत कोष की असली आईडी PM Cares है. जिस शख्स ने नकली आईडी बनाई उसमें ID को PM Care@sbi कर दिया था. SBI और नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन ऑफ इंडिया ने इसको लेकर शिकायत दी थी. इसके बाद इस फर्जी ID को तुरन्त ब्लॉक कर दिया गया. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

ठगों ने सोशल मीडिया पर जहां-जहां चंदे की अपील की थी उसे ट्रैक किया जा रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो सोशल मीडिया पर या मेल पर आए कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़े संदिग्ध लिंक न खोलें. इससे आपका मोबाइल या कंप्यूटर, लैपटॉप हैक हो सकता है. आपके साथ ठगी हो सकती है.

VIDEO : लॉकडाउन को लेकर दिल्ली पुलिस सख्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com