केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के पूर्व राजनीतिक सलाहकार को भाजपा की चंदे की धनराशि के कथित तौर पर गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. शुक्रवार रात सिहनी गेट पुलिस ने शहर के पुराना बस स्टैंड इलाके में शंभू प्रसाद सिंह को गिरफ्तार किया. पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि अजय त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा 3 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत के बाद सिंह को गिरफ्तार किया गया. अधिकारी ने कहा कि वह मंत्री के लेटर हेड का इस्तेमाल कर लोगों से पार्टी चंदे के नाम पर पैसा वसूलता था.
चुनाव में जीत के बाद जनरल वीके सिंह ने कहा- बड़ी जीत के बाद बड़ी जिम्मेदारी भी आती है
अग्रवाल ने कहा कि कवि नगर पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ लोगों से लाखों रुपये ठगने को लेकर कई अन्य शिकायतें दर्ज की गई है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने आरोपों के सामने आने के बाद सलाहकार को बर्खास्त कर दिया. मंत्री ने हाल ही में कहा था कि वर्तमान में मेरे निर्वाचन क्षेत्र में मेरा कोई प्रतिनिधि नहीं है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं