विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

दिल्ली के द्वारका में पेट्रोल चोरी के लिए बनाई गई सुरंग में विस्फोट, मास्टरमाइंड जुबैर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार धमाका पेट्रोल चोरी करने के लिए बनाई गई सुरंग में लोगों ने किया.

दिल्ली के द्वारका में पेट्रोल चोरी के लिए बनाई गई सुरंग में विस्फोट, मास्टरमाइंड जुबैर गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो
  • दिल्ली के द्वारका में सुरंग में धमाका
  • चोरी के लिए बनाई गई थी सुरंग
  • पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके में एक तेज धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है. जानकारी के अनुसार धमाका रात 9 बजे हुआ. यह धमाका एक सुरंग में हुआ. पुलिस के अनुसार धमाका पेट्रोल चोरी करने के लिए बनाई गई सुरंग में लोगों ने किया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के मॉल की 9वीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने की खुदकुशी, घटना सीसीटीवी में कैद

पुलिस ने इस मामले में बताया कि 150 फ़ीट लंबी सुरंग मिली है. यह सुरंग ढाई फ़ीट चौड़ी है. सुरंग आईओसी की पाइपलाइन से पेट्रोल चोरी करने के लिए बनाई गई है. सुरंग के जरिए 2-3 दिन से पेट्रोल निकाला जा रहा था. तीन महीने से सुरंग खोदी जा रही थी.

यह भी पढ़ें : नच बलिए और झलक दिख ला जा में भाग ले चुके पेशेवर डांसर ने लूटी पिज्जा शॉप, धरा गया

पुलिस ने मास्टरमाइंड जुबैर को गिरफ्तार किया है. जुबैर दरियागंज का रहने वाला है. सुरंग के पास ही जुबैर की कबाड़ी की दुकान है. पुलिस और बीएसएफ ने पूरे इलाके को घेर लिया है. 

VIDEO: गुजरात धमाकों का आरोपी गिरफ्तार

आईओसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com