विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2017

राजस्थान में ड्रग माफिया; दो गिरफ्तार, चार करोड़ की हेरोईन बरामद

एटीएस और बाड़मेर पुलिस ने पचपदरा क्षेत्र में इंटरनेशनल ड्रग नेटवर्क के दो सदस्यों को धरदबोचा

राजस्थान में ड्रग माफिया; दो गिरफ्तार, चार करोड़ की हेरोईन बरामद
प्रतीकात्मक फोटो.
  • आरोपियों के कब्जे से 650 ग्राम हेराईन बरामद की गई
  • कुख्यात तस्कर नवाब खां उर्फ नबिया के शामिल होने का संदेह
  • पुलिस इस बात की जांच में जुटी कि कहां से आई हेरोईन की खेप
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बाड़मेर: राजस्थान एटीएस और बाड़मेर पुलिस ने बाड़मेर जिले के पचपदरा थानांतर्गत अंतर्राष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 650 ग्राम हेराईन बरामद की है. पुलिस के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोईन की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है.

पुलिस अधीक्षक (एटीएस) विकास कुमार ने बताया कि हेरोईन की यह खेप किस इलाके से आई है यह जांच का विषय है और आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही सारे तथ्य सामने आने पर अधिकारिक तौर पर कुछ कहा जा सकेगा. हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने यह खेप बाड़मेर से मिलना बताया है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान रहमतुल्ला, निवासी पोखरण जिला जैसलमेर और चुनाराम प्रजापत उर्फ सुरेश कुमार निवासी भाड़खा जिला बाड़मेर के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली : 20 करोड़ रुपये की ड्रग्स के साथ नाइजीरियाई नागरिक सहित तीन गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पचपदरा थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सिंगला ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान दोनों ने इस मामले में बाड़मेर जिले के कुख्यात तस्कर नवाब खां उर्फ नबिया के शामिल होने की बात कही है. सिंगला ने बताया कि नबिया अभी बाड़मेर जिले की बालोतरा जेल में बंद है.

VIDEO : गुजरात में बड़ी मात्रा में पकड़ी गई हेरोईन

गौरतलब है कि हिस्ट्रीशीटर नबिया के खिलाफ जाली नोट, हथियार और मादक पदार्थो के करीब आधा दर्जन से अधिक मामलें दर्ज है. दिसंबर 2014 में बाड़मेर पुलिस ने नबिया को जाली नोट, हथियार और मादक पदार्थो की खेप के साथ गिरफ्तार किया था.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com